November 24, 2024

प्रधानमंत्री मोदी ने किया विकसित भारत @2047 पोर्टल लॉंच …..

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘विकसित भारत @ 2047 वर्चुअली संबोधित किया। छत्तीसगढ़ के राजभवन में भी विकसित भारत की कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण किया गया। ‘विकसित भारत @ 2047 वॉयस ऑफ यूथ कार्यशाला को वर्चुअली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि “आज विकसित भारत के संकल्पों को लेकर बेहद अहम दिन है, मैं सभी राज्यपालों को विशेष बधाई दूंगा कि उन्होंने विकसित भारत के निर्माण से जुड़ी इस वर्कशॉप का आयोजन किया है।”

विकसित भारत @ 2047 वॉयस ऑफ यूथ कार्यशाला में विकसित भारत, सशक्त भारतीय, सम्पन्न और टिकाऊ अर्थव्यवस्था, सुशासन एवं सुरक्षा, विश्व में भारत आदि विषयों पर चर्चा की गई। बता दें कि ‘विकसित भारत 2047: युवाओं की आवाज’ पहल देश के युवाओं को विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण में योगदान देने के लिए एक मंच प्रदान करेगी।

यह मिशन युवाओं को अपने नए-नए आइडिया रखने का मंच भी प्रदान करेगा क्योंकि उनके योगदान से ही इस मिशन को सफल बनाया जा सकेगा। विकसित भारत @2047 मिशन के तहत आर्थिक वृद्धि, सामाजिक तरक्की, पर्यावरण संरक्षण एवं संतुलन और गुड गवर्नेंस जैसे लक्ष्यों को हासिल करने पर भी चर्चा की गई।