November 23, 2024

49 और सांसद किए गए सस्पेंड, अब तक 141 पर गाज; PM मोदी का विपक्ष पर तंज

संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर विपक्ष केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान की मांग पर अड़ा है. इसको लेकर विपक्षी सांसद लोकसभा और राज्यसभा में लगातार हंगामा कर रहे हैं. लोकसभा में हंगामे को लेकर आज फिर कई सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है. लोकसभा से आज 49 सांसदों को निलंबित किया गया है. इससे पहले 18 दिसंबर को 92 सांसदों को और 14 दिसंबर को 14 सांसदों को सस्पेंड किया गया. कुल मिलाकर अब तक 141 सांसदों पर गाज गिरी है. इस पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि संसद के अंदर अराजकता हो रही है.

कांग्रेस सांसद शशि थरूर, मनीष तिवारी, सपा सांसद डिंपल यादव और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले को सस्पेंड किया गया है. इसके अलावा सस्पेंड किए गए सांसदों में कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम, बीएसपी (निष्कासित) दानिश अली, सपा सांसद एसटी हसन, टीएमसी सांसद माला रॉय, सपा सांसद डिंपल यादव और आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला भी शामिल हैं.

You may have missed