भूपेश बघेल ने विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह से कहा हिसाब-किताब बराबर हो गया…
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह को बधाई दी औप कहा –
बहुत ही लंबी राजनीतिक यात्रा आपकी रही। लोकसभा सदस्य राज्यमंत्री और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के रूप में आपका कार्यकाल रहा है। बहुत सारी परंपराएं सदन की रही है और बहुत सारी नई परंपराएं स्थापित इस सदन ने किया जिसमें बड़ा योगदान रहा है।
अब भूमिकाएं बदल गई हैं। पहले जब आप उधर थे और हम इधर बैठते थे। तब खूब तेज आक्रमण करके थे।
जब रिजल्ट आया तब मैं सोच रहा था की मैं अकेला ही भूतपूर्व मुख्यमंत्री रहूंगा लेकिन आपने रहने नही दिया
विष्णु देव साय जी आ गए और अब हम दो भूतपूर्व मुख्यमंत्री हो गए।अब आपकी भूमिका है वहां हो गई।
भूमिकाएं बदलती रहती है।आपकी भी भूमिका बदल गई,मेरी भी भूमिका बदल गई। पुराना हिसाब किताब बराबर हो गया
क्योंकि हम पर नज़रें इनायत नहीं रखेंगे तो हमारे लिए बड़ा मुश्किल होगा।
इस बीच विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश बघेल को टोकते हुए बीच कहा – भूपेश जी इधर-उधर की बात ना कर यह बता की कारवां क्यों लूटा
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा – अभी बहुत समय है इस पर चर्चा करेंगे।
अजय चंद्राकर ने कहा – हम लोग तो सिर्फ 15 थे, आप तो 35 के साथ हो।
भूपेश बघेल ने कहा आप 15 थे लेकिन हमारे नेता आप लोगों को ज्यादा समय देते थे और वही याद दिला रहे हैं।आसंदी में डॉक्टर राजेंद्र शुक्ला, गौरीशंकर अग्रवाल चरण दास महंत सभी ने परम्पराओं का निर्वाह किया है… सभी सदियों को बधाई देता हूं… पूरे परिवार का अभिनंदन और आपके दीर्घायु की कामना करता हूं.