November 23, 2024

संयंत्र के जेएलएन अस्पताल में “मॉक ड्रिल” का आयोजन

भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय पं जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में आपातकालीन स्थितियों में स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों की समीक्षा के लिए विगत दिनों “मॉक ड्रिल” का सफल आयोजन किया गया। कोविड के नये वेरियंट की आशंका और किसी भी आपातकालीन परिस्थितियों में सतर्क रहने की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए नियतकालीन समयावधि में ऐसी कार्यवाही की जाती है।
“मॉक ड्रिल” का आयोजन संयंत्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एम रविन्द्रनाथ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ पी बिनायके, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ विनीता द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ के ठाकुर, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ त्रिनाथ दास के मार्गदर्शन एवं देखरेख में किया गया।
इस अवसर पर पं जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालाय की अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं प्रभारी (केजवल्टी) डॉ मीनाक्षी दवे, महाप्रबंधक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) श्री शाहिद अहमद तथा वरिष्ठ प्रबंधक (चिकित्सा प्रशासन) श्री बी के श्रीवास्तव सहित हाॅस्पिटल स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।
मॉक ड्रिल अभ्यास की शुरुआत कैजुअल्टी से की गई। कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार ट्राइएज प्रक्रिया पूरी की गई और मौजूद डॉक्टरों द्वारा मरीज की गंभीरता की जांच व परीक्षण कर कोविड वार्ड में आवश्यक उपचार किया गया। केंद्र और फ्लू ओपीडी में एक ड्रिल आयोजित की गई जिसके बाद मरीज को में ले जाया गया।
क्रिटिकल केयर टीम की उपस्थिति में कोविड वार्ड में मॉक ड्रिल सम्पन्न हुई। विदित हो कि प्रत्येक विभाग में आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु प्रोटोकाॅल बनाये जाते हैं। इस प्रोटोकाॅल के जांच हेतु समय-समय पर माॅक ड्रिल का आयोजन किया जाता है और साथ ही इस माॅक ड्रिल की गोपनीयता बनाये रखी जाती है जिससे कि स्थिति की गंभीरता को प्रोटोकाॅल के अनुरूप की जाने वाली कार्यवाही के दौरान सही रूप में परखा जा सके।
विगत दिनों 10 अप्रैल, 2023 को भी भिलाई इस्पात संयंत्र के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग द्वारा संचालित पं. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय और अनुसंधान केंद्र, सेक्टर 9 में माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया था। यह माॅकड्रिल कोरोना की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एक समीक्षा के दौरान किया गया था।
—————
दिनांक: 20.12.2023
एसएमएस-II में आयोजित सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का समापन
भिलाई इस्पात संयंत्र एसएमएस-II में सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह, मोल्ड रिपेयर शॉप में 19 दिसंबर 2023 को कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया था। जमीनी स्तर पर अपने लोगों में बुनियादी सुरक्षा जागरूकता लाने के उद्देश्य से, एसएमएस-II ने 13 दिसंबर से 19 दिसंबर 2023 तक “सुरक्षा जागरूकता सप्ताह 2023” का आयोजन किया था।
श्री अंजनी कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए सुरक्षा की आवश्यकता की ओर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने एसएमएस-II द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए कहा, कि हमें कार्यस्थल पर विभिन्न जोखिमों से सावधान रहने और उसके अनुरूप आचरण करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर सभी कर्मचारियों को शारीरिक एवं मानसिक पूर्ण सजगता से आना चाहिए। इससे ना केवल संयंत्र को गुणवत्ता और मात्रा में नई ऊंचाइयों को छूने में मदद मिलेगी अपितु सुरक्षित तरीके से कार्य करने में भी मदद मिलेगी।
मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) श्री तापस दासगुप्ता ने कहा कि एसएमएस-II भिलाई इस्पात संयंत्र में सुरक्षा के मामलों में अग्रणी रहा है और इसे बनाए रखने व आगे बढ़ाने के लिए तीन सूत्रीय कार्यक्रम की आवश्यकता है, जिसमें संरचना का कठोर निरीक्षण, व्यवहारिक सुरक्षा की संस्कृति का निर्माण और कार्यस्थल पर सतर्क रहना शामिल है।
मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-II) श्री घोषाल ने अपने स्वागत उद्बोधन में ‘सुरक्षा सामान्य ज्ञान है’ पर विशेष जोर देते हुए कहा कि अगर सजगता से काम लिया जाए तो 100 फीसदी घटनाओं से बचा जा सकता है। सुरक्षा सप्ताह के दौरान औद्योगिक सुरक्षा प्रश्नोत्तरी, नारा, पोस्टर और कविता प्रतियोगिता, हाउसकीपिंग प्रतियोगिता, बीएसपी सुरक्षा मानकों पर एक प्रश्नोत्तरी और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों, अग्नि सुरक्षा, महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर जागरूकता सत्र आदि जैसे विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।
जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों पर जागरूकता सत्र की अध्यक्षता, व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. एन राम ने की। महिला सशक्तिकरण पर सत्र का संचालन महाप्रबंधक (पर्सनल-मेडिकल) सुश्री आर रंजनी और कंसल्टेंट (एम एंड एचएस) सुश्री शुभश्री प्रशांत द्वारा किया गया।
इन विभिन्न कार्यक्रमों में सभी वर्गों के कर्मचारियों ने भाग लिया था। महाप्रबंधक (एसएमएस-II) श्री राजीव श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (एसएमएस-II) श्री एन के देठे, प्रबंधक (जल प्रबंधन विभाग) श्री पी अनु एवं प्रबंधक (एसएमएस-III) श्री अंकित सत्पथी ने सुरक्षा मानकों पर प्रश्नोत्तरी के लिए पुरस्कार जीते। मेसर्स साहिकॉन, मेसर्स टीपीएल, मेसर्स प्रोटेक्टिव और मेसर्स ब्रेथवेट को न्यूनतम उल्लंघन के साथ सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए “सर्वश्रेष्ठ ठेकेदारों” के रूप में चुना गया। कैस्टर एरिया ने “सर्वश्रेष्ठ हाउसकीपिंग” का पुरस्कार जीता, जबकि लैडले बे और एसबीएस को दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम का संयोजन एसएमएस-II के महाप्रबंधकों श्री बिनीतोष बाला, श्री सौरभ जैन एवं श्री गौरव सिंघल द्वारा किया गया। जिसका संचालन श्री जितेन्द्र मानिकपुरी तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (एसएमएस-II) श्री योगेश शास्त्री द्वारा किया गया।
———
दिनांक: 20.12.2023
स्टील मेल्टिंग शॉप-2 द्वारा चयनित पोस्टरों की प्रदर्शनी का आयोजन आज से
सेल भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित, सिविक सेंटर स्थित, नेहरु आर्ट गैलरी में स्टील मेल्टिंग शॉप-2 द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के चयनित पोस्टरों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसका विधिवत उद्घाटन 21 दिसम्बर 2023 को मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा द्वारा, विशिष्ट अतिथि चीफ ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स (सेल निगमित कार्यालय, नई दिल्ली) श्री चिन्मय समाजद्वार की उपस्थिति में संध्याकाल 5:30 बजे सिविक सेंटर स्थित नेहरू आर्ट गैलरी, भिलाई में सम्पन्न किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 द्वारा 13 से 19 दिसम्बर तक आयोजित सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत सुरक्षा व सावधानियों पर केन्द्रित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में चयनित पोस्टरों की प्रदर्शनी का आयोजन 21 व 22 दिसम्बर 2023 को किया जायेगा। एसएमएस-II में सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के दौरान सुरक्षा पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम आयोजित किए गए थे, जिनमें औद्योगिक सुरक्षा प्रश्नोत्तरी, नारा, पोस्टर, कविता प्रतियोगिता आदि शामिल थे। इस प्रदर्शनी में प्रतियोगिताओं में चुने गए पोस्टरों को प्रदर्शित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदर्शनी का उद्देश्य लोगों को जीवन के सभी क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है।
यह दो दिवसीय पोस्टर प्रदर्शनी आम जनता के अवलोकनार्थ 21 व 22 दिसंबर 2023 तक प्रतिदिन शाम 05.00 बजे से 8.30 बजे तक खुली रहेगी।

You may have missed