डॉ. रमन सिंह होंगे राष्ट्रीय सायकिल पोलो समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

भिलाई में भिलाई स्टील प्लांट सायकिल पोलो क्लब एवं छत्तीसगढ़ साइकिल पोलो एसोसिएशन के संयुक्त
तत्वावधान में 17 वी पुरूष व 13 वी महिला राष्ट्रीय सायकिल पोलो चैंपियनशिप का आज शानदार दूसरा दिन था l छत्तीसगढ़ साइकिल पोलो एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुये बताया कि सायकिल पोलो के इस राष्ट्रीय आयोजन में आज कुल 14 मैच सम्पन्न हुये जिसमे से महिला वर्ग में दो सेमीफ़ाइनल मैच व एक तीसरे स्थान के लिये एक मैच हुआ l
सेमीफ़ाइनल महिला वर्ग
छत्तीसगढ़ ने महाराष्ट्र को 21-0 से हराया l
केरल ने उत्तरप्रदेश को 7-3 से हराया l
तीसरे स्थान के लिये निर्णायक मुकाबला l
उत्तरप्रदेश ने महाराष्ट्र को 11-1 से हराया l
5 जनवरी को आयोजन के तीसरे दिन महिला वर्ग का फाइनल मैच छत्तीसगढ़ और केरला के बीच होगा l
सेमीफ़ाइनल पुरुष वर्ग
इंडियन एयर फोर्स ने छत्तीसगढ़ को 17-5 से हराया l
टेरिटोरियल आर्मी ने इंडियन आर्मी को 14 -8 से हराया l
5जनवरी को पुरूष वर्ग में तीसरे स्थान के लिए
छत्तीसगढ़ और इंडियन आर्मी का मैच होगा l
वही 5 जनवरी का सबसे रोमांचक मुकाबला इंडियन एयर फोर्स और टेरिटोरियल आर्मी के बीच होगा , इस रोमांचक मुकाबले के गवाह बनेंगे छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ रमन सिंह l
छत्तीसगढ़ के भिलाई में हो रहे इस राष्ट्रीय आयोजन में
भिलाई इस्पात संयंत्र सायकिल पोलो क्लब के अध्यक्ष
व ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव परविंदर सिंह के साथ छत्तीसगढ़ सायकल पोलो एसोसिएशन के सभी पदाधिकारि गण अध्यक्ष- डॉ रमेश श्रीवास्तव, सचिव -पी एम कान्हे,उपाध्यक्ष- करमजीत सिंह बेदी , ई .वी सुनील ,प्रमोद सिंह अतुल चंद साहू ,एस.के. टिंगुरिया, एस.वी. नंदनवार ,सोमनाथ श्रीवास , योगेश कुमार गुप्ता , सहसचिव – वी.आर. चन्नावार , देव प्रकाश वर्मा , कोषाध्यक्ष – तोषेन्द्र कुमार वर्मा मीडिया प्रभारी- निशु कुमार पाण्डेय , राजेश शर्मा ,कार्यकारी सदस्य – राकेश शर्मा ,मदन सेन व दीपक कौशल ने कड़ी मेहनत से इस आयोजन को
विश्वस्तरीय बनाया l