आयोजन की तैयारी करते युवा आनंद मेला व युवा महोत्सव 12 से, समापन में शामिल होंगे डिप्टी सीएम साव व धर्मजीत
लोरमी-स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य पर मुक्तिधाम सेवा समिति के तत्वाधान में हाईस्कूल मैदान में 12 जनवरी से तीन दिवसीय आनंद मेला व युवा महोत्सव का आयोजन किया गया है समिति के द्वारा इसकी तैयारी जोरो से की जा रही है, इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न प्रतियोगिताओ के साथ साथ स्टाल भी लगाये जायेंगे। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर पिछले पांच सालों से मुक्तिधाम सेवा समिति के द्वारा यह आयोजन किया जाता रहा है इस वर्ष बच्चो के मनोरंजन के लिये झूलों की व्यवस्था भी की गयी है कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस, डांस, क्राओके सांग, कविता, भाषण, कुर्सी दौड़, पेंटिंग, मेहंदी, एवं मिस्टर लोरमी प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। महोत्सव प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से रात्रि नौ बजे तक होगा प्रथम दिवस अतिथि के रूप में जिपं अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर, नंप अध्यक्ष अंकिता रवि शुक्ला, जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू, महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मायारानी सिंह, जनपद उपाध्यक्ष खूशबू आदित्य वैष्णव, वार्ड पार्षद किरण राकेश दुबे, महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव लतारानी वैष्णव, कांग्रेस नेता राकेश तिवारी, पूर्व नपं अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी शामिल होंगे द्वितीय दिवस महोत्सव में कलेक्टर राहूल देव, एसपी चंदमोहन सिंह, जिपं सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, कवर्धा एसपी अभिषेक पल्लव, बिलासपुर एएसपी राजेंद्र जायसवाल, लोरमी एसडीएम प्रवीण तिवारी, कोरिया अजाक उपपुलिस अधीक्षक एनके कुजुर, संयुक्त कलेक्टर रूचि शर्मा, एसडीओपी माधुरी धिरही, नपं सीएमओ लालजी चंद्राकर, बीएमओ डाॅ जीएस दाऊ, जनपद सीईओ राजीव तिवारी, थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव, तहसीलदार गरिमा मनहर, बीईओ डीएस राजपूत, एई सौरभ विश्वकर्मा, जेई केके गुप्ता, सविना अनंत, डीएसपी कादिर खान, शामिल हांेगे तृतीय दिवस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री अरूण साव तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, पूर्व विधायक तोखन साहू, पूर्व नपं अध्यक्ष अनिल दास, जिपं सदस्य शीलू साहू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष धनेश साहू, प्रदेश कार्य समिति सदस्य विनय साहू, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वर्षा सिंह, जिला महामंत्री गुरमीत सलूजा, अधिवक्ता रवि शर्मा, मंडल अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, जकांछ नेता सागर सिंह बैस, राकेश छाबड़ा, महंत सीमांत दास शामिल होंगे। आयोजन के दौरान दूसरे दिन 13 जनवरी को युवा फिल्मकार आनंद दास मानिकपुरी भी शामिल हांेगे। पूरे आयोजन को सफल बनाने शरद डड़सेना, पवन अग्रवाल, जितेंद्र पाठक, आशीष जायसवाल, कृष्णकुमार जायसवाल, सोहन डड़सेना, नर्मदा कश्यप, यतिंद्र खत्री, अमित गुप्ता, रामकुमार बघेल, अनुज खत्री, नंदलाल खत्री, निखिल मौर्य, कमल राजपूत, रीतेश सलूजा, प्रमोद जायसवाल, निक्कू जायसवाल, पूंचू यादव, राकेश राजपूत, दिलीप जायसवाल, अमित साकत, सहित समिति के समस्त सदस्य एवं एनएसएस व स्काउट गाइड परिवार जूटे हुये है।