April 3, 2025

कलयुगी बेटे की शर्मनाक करतूत, डिमांड पूरी नहीं होने पर पिता के साथ कर दिया ये कांड

358

बलरामपुर। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चांगरो में एक कलयुगी पुत्र ने अपने ही पिता की सबल एवं डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। आरोपी पुत्र धान बेचकर मेले देखने जाना चाहता था लेकिन उसके पिता ने उसे जाने से मना कर दिया था। इसी बात से आक्रोशित होकर आरोपी पुत्र ने अपने ही पिता की हत्या कर दी।

मृतक का नाम रघुराम पैकरा है और उसके पुत्र का नाम अजय पैकरा है। गांव में ही कुछ दूरी पर वार्षिक मेला लगा हुआ है आरोपी इस मेले में घूमने जाना चाहता था लेकिन पैसे नहीं थे उसने अपने पिता से धान बेचकर पैसे की डिमांड की, लेकिन पिता ने धान बेचने से मना कर दिया। इसी बात से नाराज होकर आरोपी पुत्र अजय पैकरा ने अपने वृद्ध पिता पर सबल एवं डंडे से वार करके घर में ही उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद मामले की जानकारी मिलने के बाद शंकरगढ़ पुलिस की टीम ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करते हुए उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है। इस घटना के बाद से सनसनी फैल गई है।