November 23, 2024

सिनेमाघरों में क्या हैं फाइटर का हाल जानें

बॉलीवुड फिल्म फाइटर ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. रिलीज के बाद से फाइटर दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब रही है. हालांकि, क्रिटिक्स ने फिल्म की कहानी को लचीला बताया है.

फिर भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिलीज हुई इस पैट्रिएटिक थ्रिलर फिल्म

को दर्शक पसंद कर रहे हैं. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फाइटर ने दो दिन में शानदार कलेक्शन किया है.

फिल्म ने रिलीज के दो दिनों के अंदर 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.

फाइटर में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर अहम रोल में हैं.

Fighter collection

गुरुवार 25 जनवरी को रिलीज हुई फइटर ने पहले दिन भारत में 22.5 करोड़ की शानदार ओपनिंग की थी. रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे दिन फिल्म ने भारत में 39 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है.

अब तक फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 61.5 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन कर लिया है.

फाइटर को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. फाइटर देखते समय कुछ दर्शकों ने सिनेमाघरों में तिरंगा भी फहराया था.

फाइटर भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता, बलिदान और देशभक्ति के प्रति श्रद्धांजलि देती है. सोशल मीडिया पर फैंस फाइटर के एक्शन सीन,

वीएफएक्स की भी तारीफ कर रहे हैं. वीकेंड खत्म होने तक फिल्म के 100 करोड़ कलेक्शन करने की उम्मीदें हैं.