सड़क सुरक्षा मितान प्रशिक्षण आयोजित ,,,
लोरमी ,,,,छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग एवं अंतर विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के समुचित उपचार में मददगार के रूप में आगे आने वाले व्यक्तियो को स्थानीय पुलिस के द्वारा प्रोत्साहित करने एवं पुरस्कृत करने हेतु सड़क सुरक्षा मितान प्रशिक्षण का आयोजन स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय लोरमी में किया गया उक्त प्रशिक्षण शिविर में लोरमी के विभिन्न शालाओं के लगभग 220 छात्र-छात्राओं ,स्काउट गाइड ,एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ,तथा जनसमान्य ने उक्त प्रशिक्षण में अपनी भागीदारी निभाई सड़क सुरक्षा मितान कौन होंगे इस पर प्रशिक्षक अमित गुप्ता ने बताया नवयुवक मंडल ,महिला मंडल ,स्थानीय सेवानिवृत्ति शासकीय अधिकारी कर्मचारी , सामाजिक संस्थान के पदाधिकारी ,के साथ एनसीसी, एनएसएस ,भारत स्काउट एवं गाइड तथा नवमि से 12वीं तक पढ़ने वाले स्कूली बच्चे, मितानिन, भारत वाहिनी के साथी , साक्षरता अनुदेशक , स्थानिय जन ,इत्यादि जो इस पुनीत कार्य में सेवा देना चाहेंगे ऐसे व्यक्ति को सड़क सुरक्षा मितान बनाया जाएगा इस हेतु उन्हें एजेंसी के पोर्टल में पंजीयन उपरांत परिचय पत्र एवं बैच भी प्रदान किया जाएगा ,श्री यशवंत सिंह यातायात प्रभारी के द्वारा प्रकाश डाला गया कि सड़क सुरक्षा मितान बनाने का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली व्यक्तियों की मृत्यु एवं घायलों की संख्या में कमी लाना ,प्रदेश में यातायात के नियमों के पालन में मितानों का सेवाएं सहयोग लेना, प्रदेश में सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता लाने में आवश्यक सहयोग सड़क सुरक्षा मितान के द्वारा प्राप्त होगा ,उन्होंने बताया सड़क सुरक्षा मितान का दायित्व राज्य एवं जिला स्तरीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा विषय पर जागरूकता संबंधी कार्यों का संपादन करना, प्रदेश के शहरी अर्ध शहरी इलाकों में यातायात पुलिस के साथ ट्रैफिक के नियंत्रण में आवश्यक सहयोग करना ,दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों के उपचार में शासन एवं प्रशासन का सहयोग करना स्थानीय जन एवं आसपास निवासरथ समुदाय को इस हेतु प्रेरित करने उन्मुखीकरण कर यातायात नियमों के पालन हेतु दक्ष बनाना , प्रशिक्षण के दौरान ही प्रशिक्षक मोरध्वज सप्रे जिला संगठन आयुक्त स्काउट मुंगेली के द्वारा बताया गया कि राज्य एवं जिला अंतर विभागीय लीड एजेंसी द्वारा सड़क सुरक्षा मितान के रूप में सेवाएं देने वाले व्यक्तियों को समारोह पूर्व कार्यक्रमों में प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा उन्हें सड़क सुरक्षा मितान के लोगो वाला एक जैकेट भी प्रदान किया जाएगा ताकि उसका प्रभाव मान सम्मान परिलक्षित हो सके इस कार्यक्रम में मितानों को एक बैच प्रदान भी किया जाएगा एवं अच्छे कार्य करने वाले मितान को शासन की ओर से 5000 रु राशि राज्य सरकार की ओर से पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी यातायात प्रभारी मुकेश यादव जी के द्वारा 16 अक्टूबर 2021 से लागू मोटरयान अधिनियम पर जानकारी दी गई एवं विभिन्न धाराओं एवं उसके उल्ल्घन में गलती किए जाने पर विभिन्न जुर्माना राशि के विषय में जानकारी दी गई साथ ही बताया गया कि नाबालिग वाहन चालक जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है ऐसे वाहन चालक के पालक के ऊपर ₹25000 का जुर्माना एवं 3 साल की सजा का प्रावधान एवं 25 साल तक लाइसेंस नहीं मिलने की जानकारी दी साथ ही बिना हेलमेट वाहन चालन ,तीन सवारी, सीट बेल्ट नहीं बाँधने, ओवर स्पीड ड्राइविंग ,एवं इमरजेंसी वाहन को साइड नहीं देने पर जुर्माना संबंधी जानकारी दी गई, बिना लाइसेंस का वाहन चलाए जाने पर भी जुर्माना संबंधी जानकारी प्रदान की गई एवं बताया गया कि राज्य एवं जिला स्तरीय अंतर विभागीय लीड एजेंसी द्वारा चिन्हित सड़क सुरक्षा मितानों की स्वयंसेवी सेवाएं लेने हेतु चरणबद्ध प्रशिक्षण उन्मुखीकरण का कार्य किया जाकर उन्हें इस हेतु दक्ष बनाया जाएगा ,यह प्रशिक्षण ऑनलाइन या स्रोत व्यक्तियों की उपलब्धता अनुरूप जिला विकासखंड स्तर पर किया जाना है अंत में सरस्वती जी सरस्वती शिशु मंदिर लोरमी के प्रधानाचार्य जी के द्वारा सड़क सुरक्षा मितान के प्रशिक्षण के परिणाम पर चर्चा करते हुए कहा की स्वयं सेवि मददगार के रूप में सेवाएं दिए जाने से प्रदेश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगेगा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को समय पर प्रारंभिक उपचार मिलने पर होने वाले मृत्यु दर में कमी आएगी प्रदेश में यातायात के नियमों का पालन की दिशा में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा ,उक्त सड़क सुरक्षा मितान प्रशिक्षण में डॉक्टर सुखवंत सिंह 50 बिस्तर अस्पताल लोरमी के द्वारा प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी गई उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य श्री राठौर जी, यातायात प्रभारी के रूप में श्री यशवंत सिंह, श्री मुकेश यादव एवं सीताराम बर्मन ,भारत स्काउट गाइड से जिला संगठन आयुक्त मोरजध्वज सप्रे स्काउटर आत्माराम साहू ,रामकुमार बघेल ,युगल राजपूत ,भूपेंद्र सिंह एवं प्रभारी शिक्षक के रूप में विजय सर आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल , निहारिका कश्यप ,मोनिका सिंह शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला लोरमी , गजेश कुमार सान्डे शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लोरमी , शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक शाला लोरमी, सरस्वती शिशु मंदिर लोरमी ,मां भारती विद्या मंदिर लोरमी ,आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल लोरमी , पूर्व माध्यमिक विद्यालय लालपुर कला ,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चन्दली ,एवं लोरमी से लक्ष्मीबाई ओपन रेंजर टीम एवं विवेकानंद ओपन रोवर क्रु के सदस्यों सहित लगभग 230 प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे और कार्यक्रम के अंत में 50 बिस्तर से आए डॉक्टर खुशवंत सिंह जी का एवं सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य श्री राठौर जी का स्काउट गाइड परिवार की ओर से मोमेंटो भेंट करके अभिनंदन किया,,, उक्त कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अमित गुप्ता ने किया,,,,