दुर्ग के मार्गदर्शन मे महिला थाना प्रभारी नीता राजपूत के द्वारा महिला थाना मे सभी काऊंसलरों की मीटिंग ली गई
पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) जिला दुर्ग के मार्गदर्शन मे महिला थाना प्रभारी नीता राजपूत के द्वारा महिला थाना मे सभी काऊंसलरों की मीटिंग ली गई जिसमे सभी काऊंसलर श अंजना श्रीवास्त्व, विभा सिंह, आबदा खान, संगीता सिंह, शाहाना कुरैशी, ज्योति पुरंग, ज्योति शर्मा, अनिता कुमार, शबनम खान, सुधा चंद्राकर, सुमन कनौजे, कामिनी तिवारी, आभा शशी आदि उपस्थित रहे परिचय पश्चात महिलाओं के द्वारा शिकायतो की संवेदन शीलता को ध्यान में रखते हुए शिकायत मे पारदर्शिता के साथ काऊंसलिंग करने दोनो पक्षो को सुनने के पूर्व पूर्वाग्रह से बचने और काऊंसलिंग के दौरान पति-पत्नि एवं उसके करीबी रिश्तेदार के अलावा अन्य व्यक्ति या कानूनी सलाहकार का प्रवेश एवं हस्ताक्षेप वर्जित करने एवं दोनो पक्षों को अपना पक्ष रखने हेतु प्रर्याप्त समय देने के संबंध मे सलाह दिया गया एवं काऊंसलिंग मे आने वाली समस्यो के संबंध मे काऊंसलरों से चर्चा किया गया एवं बनावटी शिकायतो पर निष्पक्ष रहकर काऊसलिंग कराने की सलाह दी गई, काऊंसलिंग मीटिंग मे महिला थाना से सहा.उप.निरी. गिरजाशंकर कुर्रे, प्र.आर. गजेन्द्र प्रसाद साहू, म.प्र.आर.उषा ठाकुर, म.प्र.आर. कोमलता सोनी, म.आरक्षक – बिन्दु बंजारे उपस्थित रहे।