दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन छत्तीसगढ़ एवं विज्ञान महाविद्यालय छ.ग
विकसित भारत @ 2047. दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन छत्तीसगढ़ एवं विज्ञान महाविद्यालय छ.ग. , वितरागा रिसर्च फाऊंडेशन रायपुर छ.ग. तथा हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी, दुर्ग, छ.ग के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है राष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय बौद्धिक संपदा का अधिकार (शैक्षिक पारिस्थितिक परिणाम के प्रारूप के संदर्भ में) दिनांक 13 मार्च व 14 मार्च 2024 को प्रातः कालीन 10:00 बजे से 5:00 बजे तक किया जा रहा है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री भूपेंद्र कुलदीप कुलसचिव हेमचंद विश्वविद्यालय, अध्यक्ष डॉक्टर प्रशांत श्रीवास्तव छात्र कल्याण प्रकोष्ठ हेमचंद विश्वविद्यालय, डॉ प्रीता लाल संचालक डीसी डीसी हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग तथा महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री मोहम्मद ताहिर खान है तथा प्रमुख प्रवक्ता के रूप में डॉ. अंजली औदिया (विभागाध्यक्ष भौतिक शासकीय नागार्जुन पीजी कॉलेज ऑफ़ साइंस रायपुर,)श्री हिमांशु चंद्राकर( ए जी एन आई आई एम नागपुर) डॉ अमित दुबे (छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी) एवं संजयन टी एस (गोवा)के रूप में विषय संबंधी जानकारी साझा करेंगे। रजिस्ट्रेशन हेतु 7389618904,9993784300,9179408035 पर संपर्क करें