November 24, 2024

डिप्टी रेंजर ने किया बीटगार्ड से बदसलूकी, बीटगार्ड ने डी. एफ. ओ. से की शिकायत

लोरमी। हमेशा से विवादों में रहने वाले डिप्टी रेंजर प्रबल दुबे एक बार फिर विवादों के घेरे में है पिछली बार की घटना से उनको जेल भी जाना पड़ा था लेकिन विभाग में वापसी के बावजूद फिर वही घटना की पुनरावृत्ति की शिकायत प्रकाश में आया है इस बार फिर एक कर्मचारी के साथ जातिगत गालीगलौच और तब्बल से मारने की बात आई है, जिसको लेकर बिट गार्ड मादू राम कोलाम ने डिप्टी रेंजर प्रबल दुबे के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करते को लेकर एसपी और डीएफओ मुंगेली को लेकर पत्र व्यवहार किया गया है… पूरा मामला खुड़िया वन परिक्षेत्र का हैं जहां मादूराम कोलाम दैनिक श्रमिक के रूप में खुड़िया वन परिक्षेत्र अंतर्गत सलगी प्रवृत में कार्यरत है अपने बीट क्षेत्र सलगी गया हुआ था जहाँ अवैधानिक रूप से मुरुम एवं मिट्टी खुदाई कर परिवहन किया जा रहा था आरोप
है कि यह कार्य डिप्टी रेंजर द्वारा ही करवाया जा रहा था जिसको बिट गार्ड द्वारा मना करने डिप्टी रेंजर प्रबल दुबे द्वारा शासकीय आवास करिडोंगरी में बुलाकर कोदुराम को जातिगत गालीगलौच करते हुए तब्बल से जानलेवा हमला किया जिसमें जेब में रखे मोबाईल छतिग्रस्त हो गया वहां पर मौजूद रहे लोगो ने प्रबल दुबे के हाथों से तब्बल को छुड़ाया और झगड़े को शांत किया। मामले को लेकर बीट गार्ड मदुराम कोलाम ने खुड़िया थाना में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचा तब थाने में मामला अजाक थाना जाने की हिदायत दी गई वही मदुराम ने अजाक थाना में आवेदन दिया है और मांग किया है कि प्रबल दुबे के ऊपर एट्रोसिटी का मामला दर्ज किया
जाए वही मादुराम कोलाम ने बताया कि इस तरह का घटना प्रबल दुबे के द्वारा पूर्व में दूसरे कर्मचारी के ऊपर किया जा चुका है जिसमें एट्रोसिटी के अंतर्गत जेल भी गया था और लोगो को डराते धमकाते रहते है जिससे वहां कार्यरत कर्मचारियों खौफ में है वही इसकी शिकायत डीएफओ को को से भी की गई है जिसपर डीएफओ सत्यदेव शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच कराया जा रहा है मामले में जो भी जांच में तथ्य आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।