*मध्य ब्लॉक कांग्रेस की बैठक मैं लोकसभा चुनाव की तैय्यारी:* *कांग्रेस का हर कार्यकर्ता राजेंद्र साहू है:*
मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग की आवश्यक बैठक लोकसभा चुनाव की तैय्यारी के संबंध में राजीव भवन दुर्ग में संपन्न हुई। इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक श्री अरुण वोरा, जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष श्री गया पटेल,नगर निगम दुर्ग के महापौर श्री धीरज बागलीवाल, पूर्व महापौर श्री आर एन वर्मा,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री राधेश्याम शर्मा, विमल चंद्र जैन, व मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अलताफ अहमद के विशेष उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री राजेंद्र साहू को जीतने के लिए मध्य ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले 39 बूथ के बूथ प्रभारी एवं सेक्टर प्रभारी पार्षद व पदाधिकारी की उपस्थिति में रणनीति बनाई गई एवं निर्णय लिया गया कि दो-दो वार्ड की एक सामूहिक कमेटी बनाई जाएगी और घर-घर जाकर कांग्रेस की रीति और सिद्धांतों को आम जनता तक पहुंचाया जाएगा।
अपने संबोधन में श्री अरुण वोरा ने कहा कि राहुल गांधी जी ने जो पांच गारंटी देश की जनता के लिए लाई है महालक्ष्मी गारंटी, आधी आबादी का पूरा हक, शक्ति का सम्मान, अधिकार मैत्री, सावित्रीबाई फूले हॉस्टल योजना के तहत आम जनता को जो लाभ होगा उसको आम जन तक पहुंचना है इसमें सर्वप्रथम महालक्ष्मी गारंटी योजना एक ऐसी योजना है महिलाओं के लिए जिसके तहत सभी गरीब परिवार की महिलाओं को सालाना 1 लाख सहायता राशि दी जाएगी। इन योजना को कांग्रेस का कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचाएं यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है वहीं दूसरी ओर आज पूरा देश केंद्र की भाजपा सरकार के महंगाई से, युवा वर्ग बेरोजगारी से, किसान को उनका हक न मिलने से, महिलाओं को सुरक्षा न मिलने से परेशान है इसका जवाब आने वाले समय में जनता भाजपा को देने कटिबद्ध है। कांग्रेस का हर कार्य अपने आप को राजेंद्र साहू समझे और पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करें क्योंकि राजन साहू को प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में एक विशेष उत्साह दिख रहा है।
बैठक को श्री गया पटेल, श्री आर एन वर्मा, श्री धीरज बाकलीवाल,अलख नवरंग, शकुन ढीमर ने संबोधित कर अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष श्री अलताफ अहमद एवं आभार प्रदर्शन श्री राधेश्याम शर्मा ने किया।
बैठक में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संदीप वोरा,पार्षद नजहत परवीन,श्रद्धा सोनी,हिमेश्वरी निषाद, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कन्या ढीमर, हेमंत तिवारी,ज्वाला अग्रवाल,राहुल शर्मा,अशोक मेहरा,पाशी अली, गणेश सोनी,प्रीति साहू,जगमोहन ढीमर, निशांत गोडबोले,संजय ताम्रकार,डोमारसिंह राजपूत, राजकुमार वर्मा,अहमद चौहान,खोरबाहरा निषाद,समय लाल साहू,अश्विनी निषाद,चंद्रशेखर पारख,पार्वती शेंडे,अली असगर,रानी देवांगन,नरेन्द्र सोनकर,नीता कश्यप, मीना मानिकपुरी,आंचल गुप्ता,लीना दुबे,ममता गुप्ता,रीता गुप्ता,नीता कश्यप,कपिल निषाद, तेजराम सोनकर,कार्तिक यादव, मोहम्मद अकरम,गायत्री सिन्हा,लोकेश्वरी साहू, प्रिया दीप,वंदेश्वरी मेश्राम,महमूद अली,भागीरथी मटियारा,चिराग शर्मा,सेवक राम प्रकाश शर्मा,बृजमोहन तिवारी,अमित यादव, थानेश्वर साहू,राकेश अग्रवाल, रवि बाकलीवाल, प्रीतम साहू,रज्जू ताम्रकार,आदित्य नारंग,भीम सेन,भुवनलाल साहू,लल्लू राम साहू, दिनेश साहू, पन्ना प्रजापति, धर्मेंद्र निर्मलकर, रामकिशन यादव शाहिद भारी संख्या में कांग्रेस अनुपस्थित है।