November 24, 2024

जय प्रकाश यादव के तत्त्वावधान में भिलाई भाजपा प्रवेश १०१ क़द्दावर जनप्रतिनिधि ने भाजपा प्रवेश किया !*

 

*

*भिलाई:* भारतीय जनता पार्टी के सिपाही माने जाने वाले जय प्रकाश यादव ने भाजपा के लिए अत्यंत समर्पित सैनिक के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए
भारतीय जनता पार्टी भिलाई के ज़िला अध्यक्ष श्री महेश वर्मा जी को दिए गए एक पत्र में उन्होंने बताया कि जेपी द्वारा अपने क्षेत्र के विभिन्न राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों, और राजनैतिक मंचों से जुड़े क़द्दावर जनप्रतिनिधियों को १ या २ नहीं बल्कि पूरे १०१ की संख्या में राजेंद्र सिंह चौहान जिला सचिव कांग्रेस सहित अन्य ने भारतीय जनता पार्टी परिवार में शामिल करने में योगदान दिया है।

बताते चलें कि इन १०१ लोगों ने अपने अपने दलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और जेपी के तत्त्वाधन में अब वे भारतीय जनता पार्टी के मूल्यों, विचारधारा, और सिद्धांतों को पूरी तरह से आत्मसात करने प्रतिबद्ध हैं।
जय प्रकाश यादव ने कहा कि संगठन को विस्तार और सशक्तिकरण के माध्यम से आगे बढ़ने में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा । शीर्ष नेतृत्व ने लोकसभा के राष्ट्रीय समर में उनके संगठन में सक्रिय योगदान के लिए प्रशंसा व्यक्त की। दुर्ग सांसद विजय बघेल जी ,भिलाई जिला अध्यक्ष महेश वर्मा जी के मार्गदर्शन में जेपी यादव के नेतृत्व में शामिल हो रहे 101 जनप्रतिनिधियों ने चर्चा के दौरान बताया कि वह पिछले लंबे समय से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा से जुड़े हुए हैं और भाजपा के रीति-नीति पर चलते हुए काम करते आ रहे हैं। हम सभी पूरी ईमानदारी के साथ पार्टी के लिए काम करेंगे। भाजपा प्रवेश में जय प्रकाश यादव ,जिला सचिव कांग्रेस राजेंद्र सिंह चौहान ,ठाकुर सुरेश ,राजेश वर्मा ,रेखराम वर्मा,दिनेश यादव ,अंकित बोरकर,ईश्वर देशमुख ,कल्लू साहू ,नारायण पढ़ीं,मनहरन साहू,अरविंद मोर्या,गौतम जाँघेल ,रामकुमार चंदेल ,सुनील बारीक ,कुलदीप सूद,कमलजीत सिंह ,विकास मिश्रा,शशिकांत ठाकुर ,टिकेश्वर,अशोक साहू,राजेश ठाकुर,संतोषी ठाकुर,बिंदु सांव,फैज़ अली ,वसीम अली ,वैभव जैन ,राजेश कुमार,आसिफ़ अली सहित अन्य अलग अलग समाजों के प्रमुख लोग शामिल शामिल थे !