May 20, 2024

ED की सुई के. कविता और विजय नायर पर अटकी, केजरीवाल को देने होंगे इन सवालों के जवाब

देश की राजधानी दिल्‍ली की निरस्‍त आबकारी नीति मामले में लगातार हाईप्रोफाइल गिरफ्तारियां हो रही हैं. संजय सिंह, मनीष सिसोदिया के बाद अब दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. राउज एवेन्‍यू कोर्ट ने केजरीवाल को 28 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है. ED से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसी अब अरविंद केजरीवाल और के. कविता को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगी, ताकि घोटाले की परत खुल सके. दिलचस्‍प है कि प्रवर्तन निदेशालय के. कविता और विजय नायर का बार-बार उल्‍लेख कर रहा है और कथित शराब घोटाला मामले में अब तक की जांच के आधार पर उनकी भूमिका को महत्‍वपूर्ण मानी जा रही है.

ED सूत्रों की मानें तो अरविंद केजरीवाल से जांच एजेंसी की पूछताछ कुछ खास बिन्‍दुओं पर केंद्रित रह सकती है. अरविंद केजरीवाल का के. कविता से जल्द आमना-सामना करवाते हुए सवाल-जवाब किए जाएंगे. साउथ लॉबी से जुड़े अन्य आरोपियों से भी केजरीवाल को रूबरू करवाया जा सकता है. जांच एजेंसी मनी ट्रेल के सबूत दिखाकर केजरीवाल से पूछताछ कर रही है. ऐसे में ईडी के. कविता की रिमांड बढ़ाने की भी मांग कर सकती है. इससे पहले पूछताछ के दौरान के. कविता ने अरविंद केजरीवाल को लेकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी ED को दी है. विजय नायर को लेकर केजरीवाल से कई सवाल किए गए. शनिवार को भी पूछताछ के दौरान विजय नायर को लेकर ED सीएम केजरीवाल से कई सवाल कर सकती है.