November 25, 2024

आज श्री मल्लिनाथ दिगंबर जैन मंदिर रिसाली जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी के


जन्म कल्याणक के पूर्व मंगल अभिषेक भक्तों ने किया,
==========
रविवार __7 अप्रैल
को भिलाई के समस्त दिगंबर जैन मंदिर के सैकड़ो भक्तों की उपस्थिति के मध्य
1008 महावीर स्वामी
जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर भिलाई के समस्त दिगंबर जैन मंदिर मैं
प्रत्येक रविवार को सामूहिक अभिषेक सकल जैन समाज द्वारा अभिषेक किया गया
जहां-
नेहरु नगर दिगंबर जैन मंदिर , वैशाली नगर, श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर 06 रूआबंधा मंदिर,
में रविवार को अभिषेक शांति धारा kiyagaya thha.
आज बहुत ही धार्मिक उत्साह के मध्य श्री मल्लिनाथ भगवान
दिगंबर जैन मंदिर रिसाली में जैन समाज भिलाई के
समस्त दिगंबर जैन मंदिर के सैकड़ो भक्तों ने मंगल अभिषेक एवं शांति धारा किया
श्री मल्लिनाथ दिगंबर जैन मंदिर रिसाली समिति के श्री कोमल चंद पटवारी जी श्री संतोष जैन श्री नीरज जी
अध्यक्ष दिनेश जैन मंत्री कमलेश जैन
कोषाध्यक्ष सुनील जैन निशांत जैन
डॉ प्रमोद
विनयके
संतोष जैन राकेश जैन पुनीत जैन सुलभ जैन विमलेश जैन अशोक जैन ,प्रदीप जैन
अमित जैन मोनू जैन विमल जैन आनंद जैन सुलभ जैन
के साथ भगवान महावीर स्वामी जी के मंगल आरती करने का सौभाग्य अशोक छाया गोयल परिवार को मिला।
श्रीमती सुषमा जैन, पंडित शिखर चंद जी ,कमलेश जैन दिनेश जैन के साथ आरती किया।
त्रिशला महिला मंडल की साधना जैन सीमा जैन मोना जैन रेशमा जैन शिखा जैन ऋतु जैन अनूप जैन नंदा जैन आदि बालिकाओं सहित सभी ने मंगल पूजन आरती करते हुए अर्घ्य समर्पण किया ।
जानकारी देते हुए सकल जैन समाज भिलाई के
प्रचार प्रसार प्रभारी
प्रदीप जैन बाकलीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि
आज अभिषेक करने वालों में सभी मंदिर के प्रमुख जिसमें ज्ञानचंद बाकलीवाल प्रभात जैन
प्रवीण छाबड़ा
प्रदीप जैन बाकलीवाल
सोमेश
बाकलीवाल वरुण जैन
सीपी जैन संजीव जैन
संजय चतुर डॉक्टर जिनेंद्र जैन अनिल जैन सुनील जैन
भूपेंद्र जैन राजीव जैनको
राजेश जैन राहुल जैन प्रमोद जैन मुकेश जैन अभय जैन
डॉ आरके जैन जितेंद्र जैन
सचिन जैन क्षितिज जैन पिंकू जैन अमित जैन निर्मल जैन आरके जैन राकेश जैन मनीष जैन
जैन मिलन दिगंबर जैन मंदिर भिलाई के सैकड़ो भक्तगणों ने मंगल अभिषेक पूजन करते हुए 1008 भगवान महावीर स्वामी जी के मंगल पूजन और देव शास्त्र गुरु का पूजन करते हुए मंगल आरती किया।

महिलाओं ने बहुत ही आकर्षक पूजन की थाल सजाकरअष्ट द्रव्य समर्पित किया ।

देव शास्त्र गुरु का पूजन पंडित शिखर चंद जी जैन और दिनेश जैन ने कराया।
प्रसाद वितरण किया गया