स्टेशन मरोदा कर्मा जयंती महोत्सव में लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल व विधायक ललित चन्द्राकर उपस्थित होकर किया माता कर्मा की पूजा अर्चना*
क्षेत्रीय साहू मित्र सभा शंकर पारा बजरंग पारा स्टेशन मरोदा भिलाई में कर्मा जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि मान विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी ,विशिष्ट अतिथि मान ललित चन्द्राकार विधायक ,अध्यक्षता मान खम्हन लाल साहू उपस्थित रहे।प्रतिभाशाली छात्राओं को प्रस्सति पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया ।
विजय बघेल जी ने कहा कि हर समाज के कोई न कोई आराध्य देवी होती है भक्त माता कर्मा उस युग में जन्म हुआ था जब विकराल स्थिति थी तेल का व्यवसाय रहा मां कर्मा की जीवनी के बारे में सभी जानते हैं माँ करुणा मयी दया का भाव रखने वाली ।जब राजा के शक्ति के आगे सब झुक गये थे समाज और राष्ट्र हित मे रक्षा के लिए एक रास्ता बनाया कृष्ण भगवान की आराधना कर के उस समय में रक्षा करने का बीडा उठाया नेतृत्व करता भले तेली समाज रहा देवी ममता स्वरूप भाव के साथ हम सभी के अंदर होना चाहिए जब हम मां के आदर्श पर सार्थक करें मां के उद्देश्य की पूर्ती जीवन में मां के कर्तव्य में राष्ट्र निर्माण में हम सभी की सह भागीदारी रहें। इसी भावना के साथ सभी को बधाई देता हूं यही प्रेम स्नेह बना रहे ।
विधायक ललित चन्द्राकार ने कहा कि दुर्ग ग्रामीण रिसाली के प्रतिभा सम्मान समारोह में हम सब भक्त कर्मा माता के भक्ति और शक्ति से जिन्होंने खिचड़ी बनाकर कृष्ण भगवान को खिलाया और हम सभी प्रसाद के रूप में खिचड़ी खिलाते हैं भगवान कृष्ण दर्शन देकर हम सभी को उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है माता कर्मा जी का हम सभी पर आर्शीवाद बना रहे। समाज और देश आगे बढ़ता रहें छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक मतों से जीत दर्ज करने वाले विजय बघेल जी को पुनः दुर्ग लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है फिर से देश को विश्व गुरु विकसित भारत बनाने व भारत को दुनिया में आगे बढ़ाने और छत्तीसगढ़ को फिर से डबल इंजन की फिर से सरकार बनाकर देश और प्रदेश को मजबूत बनाना है ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र शेंडे, उपाध्यक्ष मन्ना लाल साहू,पार्षद ममता सिन्हा,उपाध्यक्ष श्रीमती भगवती साहू सचिव रोहित साहू कोषाध्यक्ष यशवंत साहू संगठन सचिव गेंदालाल साहू संतोषी साहू दीनदयाल साहू भाव सिंह केहरी लक्ष्मन सिंह हिरवानी सेवक राम साहू रुपराम साहू नवीन साहू भगवती साहू भाव सिंह साहू कबीर साहु सहित सैंकड़ों समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।