November 24, 2024

श्री पाश्र्वनाथ धाम रिसाली मे महावीर स्वामी व मूनिसुव्रतनाथ भगवान का हुआ मंगल अभिषेक

भिलाई। श्री पाश्र्वनाथ धाम रिसाली धनोरा में दिगंबर जैन मंदिर के सैकड़ो भक्तों की उपस्थिति के मध्य 1008 महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर भिलाई के समस्त दिगंबर जैन मंदिर में सामूहिक अभिषेक सकल जैन समाज द्वारा किया गया। इस दौरान नेहरु नगर दिगंबर जैन मंदिर, वैशाली नगर, श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर 06 रूआबांधा, रिसाली मल्लीनाथ मंदिर में अभिषेक शांति धारा किया गया।
श्री महावीर भगवान की अष्ठधातू की प्रतिमा एवं तीस फीट ऊंची पाषाण की प्रतिमा श्री मुनिसुव्रतनाथ भगवान का भक्तों ने मंगल अभिषेक किया। जहां बहुत ही धार्मिक उत्साह के मध्य पाश्र्वनाथ धाम में समस्त दिगंबर जैन मंदिर के सैकड़ो भक्तों ने मंगल अभिषेक एवं शांति धारा किया। शांतिधारा का धर्म लाभ प्रदीप जैन, हेमंत जैन, निशांत जैन, ज्ञानचंद बाकलीवाल, भारत गोधा, प्रदीप, प्रमोद, अरुण, अक्षत जैन बाकलीवाल, मनोज छाबड़ा, मणिचंद्र जैन, भरत जैन को मिला। इस अवसर पर देवशास्त्र गुरु का पूजन क्षितिज जैन, वरुण जैन, श्रीमती साधना जैन बाकलीवाल आदि ने भक्त मंडली के साथ पूजन क्रिया संपन्न कराई। इस अवसर पर आज पाश्र्वनाथ धाम के प्रमुख श्री प्रभात जैन और श्रीमती छाया जैन ने सभी उपस्थित जनों का आत्मीय अभिनंदन किया। इस पाश्र्वनाथ तीर्थ को बनाने में अपना संपूर्ण जीवन तनमनधन से लगाने वाले प्रभात जैन का उपस्थितजनों ने अभिनंदन किया।
जन्म कल्याणक अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं भगवान महावीर स्वामी के जीवन पर बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जहां श्रीमती ममता जैन और उपस्थित सेवादारों ने अपना योगदान दिया। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याण अवसर पर भगवान के माता पिता बनने का सौभाग्य अशोक-छाया गोयल को मिला। जिसमें कुबेर बनने का सौभाग्य संजय शाह परिवार को मिला।
सकल जैन समाज भिलाई के प्रचार प्रसार प्रभारी प्रदीप जैन बाकलीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज अभिषेक करने वालों में सभी मंदिर के प्रमुख जिसमें प्रभात जैन, प्रवीण छाबड़ा, निर्मल जैन, जितेन्द्र जैन, अजय बोहरा, डॉ जिनेन्द्र जैन, विजय जैन, सिंपी जैन, संजीव जैन, मुकेश जैन, जिनेश जैन, कमलेश विनायके, संजय चतुर, अनिल जैन, डॉ आरके जैन, सचिन जैन, राकेश जैन, राजेश जैन, संतोष जैन, मनीष जैन, विमलेश जैन, सुनील जैन आदि ने अभिषेक पूजन किया। जैन मंदिर भिलाई के सैकड़ो भक्तगणों ने मंगल अभिषेक पूजन करते हुए 1008 भगवान महावीर स्वामी जी का मंगल पूजन और देव शास्त्र गुरु का पूजन करते हुए मंगल आरती किया।
20 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा
सकल जैन समाज भिलाई द्वारा भगवान महावीर स्वामी जन्मकल्याणक महोत्सव पर सेक्टर-6 जैन भवन से सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगी। जिसका मार्ग सेक्टर-6 त्रिवेणी जैन तीर्थ, ग्लोब चौक, रिसाली डीपीएस चौक से रुआबांधा दिगंबर जैन मेंदिर के सामने होते हुए मोहन लाल बाकलीवाल पुल से नेहरू नगर होते हुए अंवति बाई चौक से वैशाली नगर दिगंबर जैन मंदिर के पास से होते हुए मौर्या चंद्रा चौक, जीई रोड से अंबेडकर चौक तक वाहनों के काफिले के साथ जैनध्वज के साथ यह यात्रा पावर हाउस सेक्टर-1, सेक्टर -2, सेक्टर-5 होते सिविक सेंटर चौक से जैन मंदिर प्रवेश करेगी।