जागरूक नागरिक भड़के कालोनीवासियों पर
इंटरनेशनल कॉलोनी तालपुरी पारिजात के जागरूक,वरिष्ठ, महिला नागरिक अपने ही कालोनी वासियों पर जमकर भड़के और स्वच्छता अभियान टीम के लगातार निरंतर 315 वा सप्ताह में कालौनी में आमंत्रित कर प्रत्येक सडक,ब्लाक के निवासीयो को समझाइश देते हुए नगर निगम द्वारा दो प्रकार के डस्टबिन दिया गया है जिसमें गीला कचरा और सुखा कचर इकट्ठा कर सुबह घर के सामने कचरा गाडी प्रतिदिन आता है उसमे डालना होता है जिसमें भी लापरवाही बरतते हुए कचरा खिड़की बालकनी से बाहर फेंक देना से कचरा का डम्प इतना विशाल हों गया है जिसे जेसीबी से खोदकर डालने से प्रत्येक ब्लॉक के पीछे का कचरा एक एक डम्फर इकट्ठा हो जायेगा, इसलिए जागरूक नागरिक अपने ही वार्ड वासीयों, कालोनी वासियों पर जमकर भड़ास निकालते हुए चेतावनी भी दिए की जिस भी ब्लाक से गंदगी कचरा जमा हुआ पाये जाएगा उन्हें दण्डित किया जायेगा
स्वच्छता अभियान टीम का 315 सप्ताह का आयोजन में उपस्थित अध्यक्ष प्रेमचंद साहू, संयोजक हर्ष देव साहू, गुलाब साहू पारस साहू, इंद्रजीत पात्रा,रोशन देशमुख, सुबोध धुरंदर,शैलेंद्र साहू, भुवन साहू, विनय साहू, भूपेंद्र साहू, बृजेश साहू, विजय वर्मा, प्रवीण वर्मा,तनु श्री पात्रा, पुष्पलता देशमुख, नीता विश्वास, कल्याणी सिंग,आदि उपस्थित थे!