गर्मियों में न नहाने के कारण त्वचा पर एक्ट्रा ऑयल, गंदगी और पॉल्यूटेंट्स जमा होने लगते. इसकी वजह से आपकी स्किन मेंबरेन पर बुरा असर पड़ सकता है, जिससे खुजली, मुहांसे, दाद, और त्वचा की सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
2. संक्रमण का खतरा
जब आप कई दिनों तक नहीं नहाते हैं तो आपके शरीर में काफी मात्रा में कीटाणु जमा होने लगते हैं जिससे स्किन इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. आपको बैक्टिरया और फंगस के ग्रोथ का भी खतरा रहता है, जो सेहत के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं है.
3. बदबू
जो लोग हफ्तों तक नहीं नहाते उनके शरीर में पसीना और गंदगी जमने लगी है, जिसकी वजह से शरीर से काफी गंदी बदबू आ सकती है. इसका नतीजा ये होता है कि आपके आसपास मौजूद लोगों को दिकक्तें होने लगती है और वो आपसे दूर-दूर रहने लगते हैं.
4. ड्राई स्किन
गर्मियों में न नहाने के कारण, आपकी त्वचा को जरूरी मोईस्चर की कमी होने लगती है, जिससे त्वचा सूखने लगती है. इससे आपको इरिटेशन या दूसरी समस्याएं हो सकती है, इसलिए बेहतर है कि समर सीजन में रोजाना नहाएं.
5. मेंटल हेल्थ पर असर
न नहाने के कारण आपका कॉन्फिडेंस और सेल्फ रिसपेक्ट प्रभावित हो सकता है. शरीर में गंदगी के जमा होने की वजह से आपको अप्रियता का अहसास हो सकता है, जो आपको सामाजिक और व्यक्तिगत संबंधों में असहजता काअनुभव करा सकता है. जाहिर सी बात है कि इसका प्रभाव आपके मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ेगा.