April 1, 2025

गर्मी के मौसम में नहाने में करते हैं कोताही? जानिए क्या हो सकता है इसका अंजाम

273

गर्मियों में स्नान करना, न सिर्फ एक डेली प्रक्टिस है, बल्कि शरीर का साफ और सेहतमंद रखने का एक अहम जरियां. समर सीजन में धूल, मिट्टी, पसीना और हाई टेम्प्रेचर से राहत पाना है तो हर हाल में नहाना पड़ता है. लेकिन कई लोग इतने आलसी होते हैं कि पानी की उपलब्धता के बावजूद शॉवर लेने की जहमत नहीं उठाते. आइए जानते हैं न नहाने के क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं.

गर्मियों में न नहाने के नुकसान