पेरिस ओलंपिक से पहले नीरज चोपड़ा का कमाल, फेडरेशन कप में जीता Gold
पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में धमाल मचाया है. भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में फेडरेशन कप 2024 में पुरुषों के जेवलिन थ्रो कंपटीशन चल रहा था. इसमें नीरज चोपड़ा 3 साल बाद खेलने उतरे. उन्होंने 82.27 मीटर भाला फेंक गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. उन्होंने डीपी मनु को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडस पर कब्जा जमाया. हालांकि इस दौरान नीरज बेहद सतर्क होकर खेलते नजर आए. उनको ओलंपिक से पहले अपनी चोट की चिंता है लिहाजा वह सावधान नजर आए.
भारत के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने 27वें नेशनल फेडरेशन कप में धमाल मचाते हुए गोल्ड मेडल को अपने नाम किया. उन्होंने 82.27 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड पर कब्जा जमाया. पेरिस ओलंपिक 2024 से पहले यह नीरज चोपड़ा का ये फॉर्म हर भारतीय के लिए खुशी देने वाली खबर है.
वहीं डायमंड लीग के बाद एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल विजेता किशोर जीना कुछ खास नहीं कर पाए. 6 बार के प्रयास में भी वो 80 मीटर से आगे भाला फेंकने में कामयाब नहीं हो सके. इसके अलावा 24 साल के मनु डीपी ने बेहद प्रभावित किया और नीरज को टक्कर देते हुए नजर आए. पहले राउंड के बाद डीपी मनु 82.06 मीटर भाला फेंकते हुए स्टार एथलीट नीरज से आगे निकल गए थे.
इसके बाद तीसरे राउंड में डीपी मनु 81.43 मीटर का थ्रो फेंका. जबकि नीरज चोपड़ा 81.29 तक पहुंच पाए. चौथे राउंड में नीरज चोपड़ा ने 82.27 मीटर थ्रो फेक डीपी मनु के आगे निकल गए और गोल्ड को अपने नाम किया. इस राउंड में डीपी मनु 81.47 मीटर की दूरी ही हासिल कर पाए.