जून में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की लिस्ट हुई जारी
25 मई को चौथा शनिवार होने के चलते देशभर में बैंक बंद हैं. लेकिन इस माह के सिर्फ 5 दिन ही शेष बचे हैं. ऐसे में आपका ये जान लेना जरूरी है कि जून माह में बैंकों की कितनी दिन छुट्टी रहने वाली है. क्योंकि आप बिना छुट्टियों की लिस्ट देखे जून माह में कोई बैंक संबंधी काम प्लान करेंगे तो हो सकता है आपका काम फंस जाए. हालांकि आपको बता दें कि आजकल बैंक के ज्यादातर काम ऑनलाइन ही संपादित हो जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद बहुत से ऐसे काम होते हैं जिन्हें बिना बैंक जाए नहीं निपटाया जा सकता है. इसलिए बिना छुट्टी की लिस्ट देखे किसी भी काम की प्लानिंग परेशानी में डाल सकती है.
जून में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक
आपको बता दें कि रिजर्व बैंक के मुताबिक जून 2024 में 10 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इनमें 7 छुट्टियां दूसरे व चौथे शनिवार व रविवार की भी शामिल है. जून में 2, 9, 16, 23 और 30 तारीख को रविवार पड़ रहा है. इसलिए इन तारीखों पर बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा. 8 जून को दूसरा शनिवार है और 22 जून को चौथा शनिवार है. जिसके चलते भी देशभर में बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. वहीं आपको बता दें कि 15 जून को राजा संक्रांति है, जिसके चलते कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. 17 जून को बकरा ईद के चलते बैंको की छुट्टी रहने वाली है…
जून में इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक
2 जून 2024 : रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
8 जून 2024 : दूसरे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
9 जून 2024 : रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
15 जून 2024 : YMA डे या राजा संक्रांति के चलते भुवनेश्वर और आइजॉल जोन में बैंक बंद रहेंगे।
16 जून 2024 : रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
17 जून 2024 : बकरी ईद के चलते करीब-करीब पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
18 जून 2024 : बकरी ईद के चलते जम्मू और श्रीनगर जोन में बैंक बंद रहेंगे।
22 जून 2024 : चौथे शनिवार के चलते बैंकों का अवकाश रहेगा।
23 जून 2024 : रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
30 जून 2024 : रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।