November 27, 2024

इंद्रा मार्केट व्यापारी संघ के साथ बैठक का आयोजन

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स युवा विंग के अध्यक्ष रवि केवलतानी ने बताया कि आज सुबह 10.30 बजे सिंधु भवन, दुर्ग में इंद्रा मार्केट व्यापारी संघ के साथ बैठक का आयोजन किया गया था जिसमे प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला , अध्यक्ष प्रह्लाद रुंगटा, चेयरमैन पवन बडजात्या , कैट अध्यक्ष मोहम्मद अली हिरानी , इंद्रा मार्केट अध्यक्ष मितेश पटेल , सचिव अनुज अग्रवाल और श्याम शर्मा मंच में उपस्थित थे।
मुख्य समस्या है की मूलभूत सुविधा के अभाव में ग्राहक बाज़ार में आना कम कर दिए है । अब ग्राहक के पास विकल्प है डी-मार्ट, जिओ मार्ट , वालमार्ट और माल इत्यादि।
मूलभूत सुविधा में महिला सौचालय , पार्किंग , हाथ ठेला जगह जगह दुकान लगाते है, लाइटिंग व्यवस्था, सीसीटीवि की व्यवस्था , पीने का पानी की व्यवस्था, अतिक्रमण आदि पे चर्चा हुई । श्याम शर्मा जी ने सुझाव दिया की विधायक महोदय से मिलना चाहिए तो प्रकाश सांखला जी ने फ़ोन पे उनसे बात किए, और उन्होंने सभी व्यापारियो को घर पे बुलवा लिए ।
विधायक श्री गजेन्द्र यादव ने बताया कि उन्हीं के कहने पे कलेक्टर और संभाग कमिश्नर ने बाज़ार का निरीक्षण किए और सौचालय के लिये जगह भी चिन्हित हो गई है , एयरपोर्ट सौचालय की तरह ही बनवाया जायेगा , आचार संहिता की वजह से काम शुरू नहीं हो सका । लेकिन अब हो जाएगा 7 जून के बाद ।
होलसेल कॉरिडोर के लिए भी विधायक जी ने कहा कि बहुत जल्द बैठक कर इस पे भी निर्णय ले लिया जाएगा ।
इस बैठक में लगभग 150 व्यापारी उपस्थित थे और विधायक जी के घर भी लगभग 50 व्यापारी पहुँच गये थे ।

You may have missed