Vराष्ट्र संघ संजय मुनि जी को डॉक्टर की मानव उपाधि से सम्मानित अखिल भारतीय जैन समाज ने किया।
संकेश्वर पार्श्वनाथ
रणुजाधाम तीर्थ में आयोजित धार्मिक समारोह के अवसर पर हजारों भक्तों के मध्य परम पूज्य राष्ट्रीय संत आचार्य संजय मुनि जी के धर्म सभा और उनके मांगलिक वचन ग्रहण करने के पश्चात अहिंसा एवं सरकार के लिए विगत 25 वर्षों से राष्ट्र के प्रति अपनी सेवा अहिंसा और शाकाहार का संदेश देते हुए किया जा रहा है
एक भव्य धार्मिक समारोह में शिव संकेश्वर पारसनाथ तीर्थ में
संजय मुनि जी के पद प्रक्षालन पश्चात उनके मंगल आरती करते हुए हजारों लोगों ने उनका अभिनंदन किया
इस अवसर पर श्री धर्मेंद्र पद्मावती जागृत मंडल ट्रस्ट के मंत्री ओमप्रकाश बॉटिया ने कहा कि
रणुजाधाम में सैकड़ो दर्शन गुरुदेव के अमृत रूपी रस से झूम उठे कार्यक्रम में अखिल भारतीय महामंडल पद्मावती जागृत मंडल और राजस्थान नाकोड़ा जी, बालोतरा जैन समाज के हजारों जैन समाज के भक्तों की उपस्थिति में आज
अध्यक्ष अरविंद मदनी ने बताया कि सभी ने इस बात पर अपने आवहन करते हुए
ऐसे महान संत को आज हम डॉक्टर की मानद उपाधि से विभूषित कर रहे हैं।
संपूर्ण वातावरण आचार्य संजय मुनि जी के जयकार सेधार्मिक में हो गया विश्व विख्यात लोकमान्य क्रांतिकारी राष्ट्रीय संत आचार्य संजय मुनि महाराज जी को दिनांक 18 तारीख को भव्य की भव्य कार्यक्रम में सकल
श्री संघ धार्मिक संस्थान, कार्मिक सामाजिक राजनीतिक,
साधु भगवान के बीच में डॉक्टर की मानक उपाधि से समाज समाजसेवियों और अनेक जैन धार्मिक संस्था राजस्थान संस्थाओं केसेवायों द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर छत्तीसगढ़ कृषि पद्मावती जागृति मंडल सकल जैन समाज भिलाई दुर्ग जैन मिलन जैन ट्रस्ट श्री महावीर सेवा समिति मानव सेवा परिसर , सेक्टर 9, श्री कृष्ण गौशाला जीव रक्षा केंद्र माननीय सांसद श्री विजय बघेल जी माननीय श्री ननकी राम जी कंवर आदि ने आचार संजय मुनि जी को नमोस्तु करते हुए डॉक्टर की उपाधि से सम्मानित किए जाने पर उन्हें कोटि-कोटि शुभकामना और बधाइयां प्रेषित की यह जानकारी उनके राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप जैन बाकलीवाल बाकलीवाल ने नथमल कोठारी भागचंद जैन त्रिलोकचंद जी बरडिया लोकेश कांवरिया जी अतुल जैन मनीष जैन सुनील जैन सुशील जैन के साथ नमोस्तु करते हुए बधाइयां प्रेषित किया और आचार्य श्री को छत्तीसगढ़ पधारने के लिए निवेदित किया ।