दशम विश्व योग दिवस 21 जून आई एननो द्वारा छत्तीसगढ़ में सभी जीरो सहित आठ विशेष विशेष शिविर के आयोजन इस वर्ष की (थीम_स्वयं एवं समाज के लिए योग)
दसवें विश्व योग दिवस के बा भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के निर्देश पर इंटरनेशनल नेटवर्क विधि ऑर्गेनाइजेशन व सूर्या फाउंडेशन के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ द्वारा सभी प्रशासनिक जिलों में एवं शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के माध्यम से और इस वर्ष विशेष रूप से आठ विशेष योग शिविर के आयोजन आई एन ओ के संस्थापक पद्मश्री जयप्रकाश अग्रवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद बिरादर के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहे हैं वैसे तो पूरे भारत में 32 राज्यों में विश्व योग दिवस आयोजन इंटरनेशनल नेचुर्व्य ऑर्गेनाइजेशन सूर्या फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है
उक्त आशा की जानकारी छत्तीसगढ़ आई एन ओ के स्टेट कन्वीनर मनोज ठाकरे एवं सी,एल सोनवानी के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी सभी जिलों व्यापक तैयारियां चल रही है
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा इस वर्ष की थीम रखी गई है स्वयं और समाज के लिए योग,,,,,
यह थिंग समग्र कल्याण में योग की भूमिका पर जोर देती है और पूरे समाज पर योग पारंपरिक प्रभाव को बढ़ावा देती है
इस वर्ष विशेष योग अभ्यास के कार्यक्रम होंगे वह जिले इस प्रकार है राजनांदगांव दुर्ग रायपुर बिलासपुर रायगढ़ बस्तर गरियाबंद
जहां बड़े स्तर पर विश्व योग दिवस का आयोजन होगा
21 जून को प्रातः 6:00 बजे से 7:00 बजे तक के मध्य लगभग 55 मिनट का योगाभ्यास योग प्रोटोकॉल के अनुसार विभिन्न योग के आसन के माध्यम से होगा और हर जगह पर विशेष योगाचार्य प्रशिक्षित योग इंस्पेक्टर भी उपस्थित रहेंगे
दुर्ग जिले में शिव शक्ति महिला समिति की अध्यक्ष सुश्री नीता चौरसिया द्वारा सेक्टर 7 तुलजा भवानी मंदिर भिलाई, ब्रह्माकुमारी केंद्र कसारी दुर्ग की सहज नेचुरोपैथी योग केंद्र के द्वारा डॉक्टर निर्मला गुप्ता द्वारा एवं बालोद जिला के डॉक्टर लेखराज साहू द्वारा श्री नेतराम साहू योग एवं प्राकृतिक शिक्षा प्रशिक्षण केंद्र अंजोरा ग्रामखरबना, के साथ-साथ प्रसिद्ध योग योगाचार्य श्रीमती ममता साहू द्वारा श्री योग सेवा केंद्र के माध्यम से शिवपुरी जामुल, के अलावा राजधानी रायपुर में डॉक्टर आदित्य टंडन , श्रीमती नीता झा, धमतरी में डॉक्टर नाग,एवं बिलासपुर में डॉ शंकर यादव एवं श्री रजक एवं रायगढ़ में श्रीमान यादव जी एवं कोरिया में शुक्ला जी द्वाराप्रातः 6:00 बजे से 7:00 बजे के मध्य योग कामन योग प्रोटोकॉल के तहत21 योग अभ्यास कराया जाएगा
इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के स्टेट कन्वीनर मनोज ठाकरे एवं सीएलल सोनवानी
मैं सभी योग प्रेमियों से अपने-अपने क्षेत्रो,,में,योग अभ्यास के लिए आवश्यक पहुंचने का अनुरोध किया है