November 22, 2024

बड़े राजनीतिक नेता आईएएस आईपीएस वाले सेक्टर 9 में MLA रिकेश को बीएसपी प्रबंधन से हुआ बंगला आवंटन

रिकेश समर्थको ने पूजा कर किया गृह प्रवेश पूर्व में यह बंगला HM ताम्रध्वज साहू के नाम था आवंटित

भिलाई नगर।छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार में गृहमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री रहे ताम्रध्वज साहू को आवंटित आवास क्रमांक बंगला नंबर 3 सड़क 12 सेक्टर 9 भिलाई के बीएसपी प्रबंधन के द्वारा आवंटित किया गया ।इस आवास को बीएसपी मैनेजमेंट ने सुशासन की सरकार ने अब यह बंगला वैशालीनगर के विधायक रिकेश सेन को 22 जून 2024 को आवंटन कर दिया है ।लेकिन पूर्व मंत्री पुत्र जितेंद्र साहू लगातार रिकेश सेन समर्थको को यह कह कर टाल मटोल करते रहे की, अभी लोकसभा चुनाव चल रहा है तो कभी 3 माह व आखिर कार 10 दिन की अवधि की मांग के बाद भी MLA रिकेश समर्थक इस बंगले में पहुंचे तो उन्हें ताला लटका मिला ।समर्थको ने भी ठानी और बंगले के बाहर रिकेश सेन वैशाली नगर विधायक का सांकेतिक बोर्ड मुख्य दरवाजे पर लाल रंग का नाम पट्टी का बोर्ड चस्पा करते हुए रिकेश सेन जिंदाबाद ,भारतीय जनता पार्टी के गगन भेदी नारे लगाकर पूरा माहौल समर्थको ने अपने पक्ष में कर लिया। पूर्व मंत्री पुत्र जितेंद्र साहू का कहना है की जैसा की भाजपा नेताओ ने बताया कि रिकेश सेन जी 32 बंगले में बंगला क्यों अलाट नही करा लेते इसी बंगले के प्रति इतनी रुचि क्यू। बंगले में तैनात केयर टेकर ने कहा की 2-3 माह से बंगले की देख रेख कर रहा हु। लेकिन अंदर की चाबी मेरे पास नहीं है। मेरे पास बाहर की चाबी है जिसे खोला गया और रिकेश समर्थको ने पूजा अर्चना कर गृह प्रवेश करके अपनी खुशियों का इजहार किया ।वैशाली नगर विधायक ने यही बंगला क्यों चुना ये शहर में चर्चा का विषय रहा,चुकी सेक्टर 9 में बड़े बड़े राजनीतिक दल के दिग्गज नेता व सेक्टरी लेबल के अफसर आईएएस आईपीएस अफसर बड़े अधिकारियों का यहां बसेरा है ।यही वजह है की सुशासन की सरकार में जनता के उनकी सुविधाओ का लाभ सीधे तौर पर मिल सके और विभागीय अफसरों को सीधे बंगले में तलब कर सुशासन की सरकार की योजनाओं को लाभ दिला सके इसलिए यह बंगला MLA रिकेश को बीएसपी प्रबंधन ने आवंटित किया ।।इस गृह प्रवेश पूजा अर्चना कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन,विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह,विधायक प्रतिनिधि कुबेर शर्मा,अंकुर शर्मा, बब्बी सिंह,जसपाल सिंह, सोनू सिंह,हर्षित राजपूत,अन्य वैशाली नगर समर्थक मौजूद थे।।