October 5, 2024

अस्तित्व महिला साक्षरता एवं सशक्तिकरण अभियान द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुरमुंदा में थाली एवं गिलास का वितरण किया गया*

स्कूल शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना *मध्यान भोजन* जिसमें बच्चे विद्यालय में ही गर्म भोजन ग्रहण करते हैं। अतः विद्यालय में भोजन ग्रहण करने के लिए बच्चों को थाली एवं गिलास की आवश्यकता होती है। इस आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अस्तित्व महिला साक्षरता एवं सशक्तिकरण फाउंडेशन से श्रीमती अनुपमा दीवान एवं उनके सुपुत्र आराध्य दीवान (बोर्ड आफ डायरेक्टर) द्वारा थाली एवं गिलास का वितरण शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुरमुंदा, विकासखंड-धमधा, जिला-दुर्ग में किया गया इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के बच्चों को बिस्कुट खिलाकर न्योता भोजन भी करवाया।
जिसमें संस्था की प्रधानपाठिका श्रीमती निरूपा साहू, शिक्षिका श्रीमती उर्मिला ठाकुर, विजया श्रीवास, उर्मिला वर्मा, शीतल चौहान एवं शिक्षक श्री त्रिलोक चंद चौधरी भी उपस्थित रहे।

विद्यालय के शिक्षकों ने अस्तित्व फाउंडेशन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पुनः विद्यालय पधारने की अपील की।