October 5, 2024

प्रदेश के सबसे बडे युवा ट्रांस्पोर्टर इन्द्रजीत का जन्मदिन को खास बनाने चल रही है जोरो से तैयारी

बेनर, पोस्टर, कटआउट से पटा शहर, जन्मदिन को एतिहासिक बनाने होंगे कई
विविध कार्यक्रम
भिलाई। छग अंचल के सबसे बडे युवा ट्रांस्पोर्टर एवं हैवी ट्रांस्पोर्ट
कंपनी के डायरेक्टर तथा भिलाई ट्रक,ट्रेलर ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन के
अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह छोटू को जन्मदिन 20 जुलाई को हर वर्ष की भांति इस
वर्ष भी समर्थक युवा ट्रांस्पोर्टर व शुभचिंतकों के बीच में मनाने का
निर्णय हो चुका है। इसके लिए पूरी तैयारी लगभग कर ली गई है। ट्रांसपोर्ट
नगर को खूब सजाया जा रहा है। जीई रोड से लेकर ट्रांस्पोर्ट नगर, नेहरू
नगर, पॉवर हाउस सहित शहर के तमाम प्रमुख चौक चौराहों पर होर्डिंग्स
फलेक्स, कटआउट से भरा पडा है। छोटू के जन्मदिन को लेकर उनके समर्थकों में
भारी उत्साह देखा जा रहा है। सर्वप्रथम प्रात: अपने माता जी का आशीर्वाद
लेकर वे गुरूद्वारा पहुंचकर माथा टेकेंगे और सीधे ट्रांस्पोर्ट नगर
एचटीसी कार्यालय पहुंचेंगें। दिन भर वे समर्थकों व ट्रांस्पोर्टर साथियों
के बीच रहेंगे। सभी लोग इस जन्मदिन को और अधिक यादगार व खुषनुमा बनाने के
लिए सभी लोग आतुर दिखाई दे रहे है। और अपने अपने स्तर पर समर्थक 20 जुलाई
का इंतजार कर रहे है। जन्मदिन के अवसर पर एसोसिएशन की तरफ से बैठक लेकर
कई आयोजन किए जा रहे हैं। भिलाई ट्रक ट्रेलर संगठन के द्वारा अपने
अध्यक्ष के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जा
रहा है। महासचिव मलकीत सिंह लल्लू ने बताया कि अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह
छोटू का सुबह 11 बजे हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी में ऐतिहासिक रूप से जन्म
दिवस मनाया जाएगा इसके लिए सभी तैयारी की जा रही है। विशेष तौर पर गौशाला
में जाकर गौ माता को चार खिलाया जाएगा। वृद्ध जनों को कपड़े फल एवं मिठाई
वितरित किए जाएंगे। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जावेगा, जिसमें दवाई
निशुल्क वितरित की जावेगी। युवाओं के द्वारा ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम
रखा गया है जिसमें अध्यक्ष के उम्र के हिसाब से उतना बोतल खून दान दिया
जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों से सैकड़ो की तादाद में ट्रांसपोर्टर
भिलाई पहुंचकर बधाई देंगे। सीजी संदेश गरीब एवं असहाय को भोजन एवं
सामग्री प्रदान किया जावेगा। अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू सुबह अपनी मां
का आशीर्वाद लेकर गुरुद्वारा से सीधे हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी हथखोज
पहुंचेंगे उनके बाद जन्म दिवस का कार्यक्रम प्रारंभ हो हो जाएगा जो देर
रात तक के चलेगा