छ.ग.सर्व आदिवासी समाज 4230 के आह्वान पर प्रत्येक उपखंड क्षेत्र में 9अगस्त विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा-पनकू नेताम*
*
कोंडागांव जिले में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष पनकु नेताम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि आप सभी ग्राम /उपखंड//परगना/ब्लाक /जिला पदाधिकारीयों को सूचित किया जाता है कि छ.ग.सर्व आदिवासी समाज जिला कोडागाँव 4230 के जिलास्तरीय बैठक में लिए गये निणर्यानुसार इस वर्ष *9 अगस्त का” विश्व आदिवासी दिवस*अपने अपने उपखण्ड क्षेत्र में मनाने का निर्णय लिया गया है।उपखंडों के कार्यक्रमों में प्रत्येक उपखण्ड के लिए जिला से विशेष अतिथियों एवं वक्ताओं की सूची जारी किया गया है, पदाधिकारी अतिथि नियत कार्यक्रमों स्थलों के कार्यक्रम में उपस्थिति होंगे और प्रांतीय निर्देशानुसार ग्राम सभा की सशक्तिकरण ,पेसा कानून एवं आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों को लेकर प्रमुखता से बात रखने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।साथ ही जिला अध्यक्ष पनकू राम नेताम ने कोण्डागाँव जिला में निवासरत आदिवासी समाज के साथ साथ इस क्षेत्र में निवास करने वाले समस्त बाराबानी सगाजनों को भी “विश्व आदिवासी दिवस “की हार्दिक शुभकामनाए प्रेषित की है।।
समस्त जिले वासियों को जय जोहार सेवा जोहार।