April 11, 2025

शंकरा स्कूल सेक्टर 10 में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पद्मश्री तंवर द्वारा उपस्थित छात्राओं को महिला संबंधी कानून ,छेड़छाड़, साइबर फ्रॉड, पोक्सो एक्ट एवं यातायात के नियमों के बारे में बताया गया !

IMG-20240808-WA0180

 

सहायक उप निरीक्षक संगीता मिश्रा रक्षा टीम के द्वारा बच्चों को गुड टच बेड टच मोबाइल का उपयोग करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए स्कूल से आते-जाते समय किन-किन बातों की जानकारी होनी चाहिए बताया गया महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नंबर , एवम आवश्यक emergency नंबर की जानकारी दी गईं और अपने माता पिता का mobile number हमेशा याद रखना है कि यह सलाह दी गई है