हमारा सौभाग्य है कि हमारे बीच इन्द्रजीत बैनर्जी/इंद्र कृष्णा दास जी आए हुए हैं और हमे इनके द्वारा “गीता सार” पर प्रवंचन सुनने का एक अच्छा मौका मिला है।
हमारा सौभाग्य है कि हमारे बीच इन्द्रजीत बैनर्जी/इंद्र कृष्णा दास जी आए हुए हैं और हमे इनके द्वारा “गीता सार” पर प्रवंचन सुनने का एक अच्छा मौका मिला है। इंद्र कृष्ण दास जी एक प्रतिभावान इंजीनियर हैं (B.Tech.IIT खरगपुर, M.Tech.IIT दिल्ली)और उन्होंने सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 10, भिलाई से अपनी सीनियर सेकेंडरी परीक्षा पास की है जो 36 साल देश विदेश के नामजद कंपनियों मे कार्यरत रहे हैं। अब वो भगवान श्रीकृष्ण के शिक्षा का अध्ययन करने में, उसे जिंदगी में प्रयोग में लाने में, एवम श्रीमद्भागवत गीता के सीख को लोगों के साथ साझा करने के लिए समर्पित हैं।
कीर्तनियों द्वारा भजन एवम कीर्तन गायन का आनंद लीजिए – जो भगवान जी से संबंध जोड़ने में सहायक होते हैं।
आप सब को बैठ कर हमारे सबसे पवित्र ग्रंथ के ज्ञान के रत्न सुनने के लिए शानदार व्यवस्था किया गया है।
आओ, इस इतवार 11 अगस्त 2024 को पंजाबी पैलेस, गणेश मंदिर रोड, सेक्टर 5, भिलाई में समय शाम 5.30 बजे से 8.00 बजे तक , हम 2.5 घंटे अपने आध्यात्मिक पोषण के लिए लगा दें। आप कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित हैं.