November 15, 2024

महादेव एप व मेला आयोजकों से ली गई राशि को प्रमाणित करें गजेन्द्र सिंह, जाऊंगा कोर्ट : सूर्यकान्त

सेक्टर 06 सड़क 13 में उपजे विवाद में हुई सत्य की जीत, झूट की हुई हार
भिलाई | सेक्टर 06 के पूर्व कांग्रेसी पार्षद सूर्यकांत सिन्हा व वार्ड 61 के कांग्रेस के पार्षद सेवन कुमार ने संयुक्त रूप से आयोजित पत्रकार वार्ता में सेक्टर 06 सड़क 13 में मंच व पेड़ लगाने उखाड़ने के उपजे विवाद में विरोधी पक्ष की करारी हार व अपने इस मामले में जिला प्रशासन से प्राप्त एनओसी के आधार पर अपनी सत्य की जीत को बताते हुए श्री सिन्हा ने इस मामले में प्रकास डालते हुए आगे कहा की उन्हें एस डीएम भिलाई नगर वनमंडलाधिकारी वन मंडल दुर्ग व महाप्रधक कार्यालय नगर सेवा विभाग बीएसपी से सारे एनओसी भरे पत्र हमें मिल चुके है, एसडीएम महोदय ने BSP नगर सेवा विभाग के महाप्रबंधक को पत्र के माध्यम से स्पष्ट हिदायत दी है, सेक्टर 06 सड़क 13 मैदान में दुर्गा पूजा आयोजन रोकने एवं एक मात्र खेल मैदान में किये गए कब्जे ( वृक्षारोपण) की शिकायत एवं पौधों के स्थल परिवर्तन की कार्यवाही बीएसपी सुनिश्चित करे, चूँकि भूमि बीएसपी के अधीन है और राजस्व क्षेत्र नगर निगम भिलाई का है | सीएसपी भिलाई नगर को भी निर्देशित किया है, सुरक्षा के दृष्टिकोण से महिला पुलिस बल उपलब्ध कराएं, पूर्व पार्षद व अध्यक्ष युवा माँ शक्ति दुर्गा उत्सव समिति ने इस पुरे मामले शिकायत कलेक्टर जनदर्शन पुलिस अधीक्षक व सीएम और एचएम से भी की थी, श्री सिन्हा ने आगे कहा कि हमारी समिति अक्टूबर माह के 3 से 12 तक दुर्गा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है, इसमें किसी प्रकार का झुला मेला जैसा कमाई का प्रावधान आयोजन स्थल पर नहीं होगा, इसका सपथ पत्र बीएसपी प्रबंधन को सौप दिया है, एसडीएम महोदय ने बीएसपी प्रशासन को सख्त निर्देश दिया है कि जिन लोगो ने आयोजन स्थल के आसपास पौधे रोपे है रोपित पौधों को विस्थापित किये जाने की अनुशंशा वनमंडलाधिकारी ने भी कर दी है |

इस पुरे मामले में श्रमिक नेता गजेन्द्र सिंह उनके पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह शेरू व युवा नेता टीके निहाल सिर्फ और सिर्फ इस आयोजन को लेकर जनता प्रशासन व बीएसपी को सिर्फ और सिर्फ गुमराह करने का काम कर रहे है, झूट बोलने में श्रमिक नेता गजेन्द्र सिंह माहिर है 40 वर्षों का उनका श्रमिकों के साथ जो इतिहास रहा है, वो किसी से छुपा नहीं है, हमारी दुर्गा पूजा व दांडिया समिति पिछले 27 वर्षों से धरम करम का काम कर रही है, ये 28वा वर्ष है, सार्वजानिक दुर्गा पूजा में इस बार का हमारा थीम माँ वैष्णों देवी पर आधारित रहेगा, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हजारों श्रद्धालु, माता का आशीर्वाद लेने आयोजन स्थल पर पहुचेंगे, गजेन्द्र सिंह के सेक्टर 06 सड़क 13 में जो पौधे लगाए गए थे, मेरा सीधा आरोप है की वे जगह को कब्ज़ा करना चाहते है और मैदान को बाधित करने का काम कर रहे है, जो की गैर क़ानूनी है | वो दाव पेच खेलने और झूट बोलने माहिर है, उनके साथ जो कुछ भी हुआ उसके जिम्मेदार वे स्वंय व उनका पुत्र है, ह्रदय से पीड़ित मरीज़ जो की स्वंम गजेन्द्र सिंह है जिन्हें पैदल चलना मना है उसके बावजूद भी वे इस मामले की शिकायत लेकर बीएसपी के जीएम के यहाँ से लेकर सांसद विजय बघेल के यहाँ शिकायत करने पैदल जाते है जबकि वो स्टेट ऑफिस जब गए तो अपने पुत्र के साथ सफ़ेद रंग की स्कार्पियो में गए, उनका पुत्र उन्हें छोड़कर तुरंत घर वापस लौट आया, उसके साथ जो दुर्घटना हुई उसमे हमारा व समिति का किसी भी प्रकार से कोई हाथ नहीं है, पुलिस इस मामले की पूरी निष्पक्षता के साथ जांच करें ये हम मांग करते है |

श्री सिन्हा ने कहा के मेरे ऊपर महादेव एप से जुड़े मामले में भी शामिल होने का आरोप गजेन्द्र सिंह के द्वारा जो लगाया गया है वो निराधार है, राज गुप्ता सेक्टर 06 सड़क 12 में 10 वर्षों तक रहा है, मेरा क्या आसपास के सभी लोगो का संबंध सभी से है जिस राज गुप्ता को देश और प्रदेश की पुलिस नहीं पकड़ पा रही उससे मेरा किस तरह का संबंध है और उससे में क्या आर्थिक लाभ ले रहा हूँ गजेन्द्र सिंह उसे प्रमाणित करें, अन्यथा मै कोर्ट का दरवाजा खटखटाउंगा श्री सिन्हा ने आगे कहा कि श्रमिक नेता श्री सिंह ने मेले के मालिकों से 2 लाख रूपये लिए जाने का आरोप मेरे ऊपर लगाया है, वह भी निराधार है और झुटा है उनके पास कोई आडिओ विडियो या मेले से सम्बंधित रसीद है तो उसे महल्लेवासी व आयोजन समिति के सामने रखे, चुनावी खीज के चलते वे आयोजन में व्यवधान पैदा करने का काम कर रहे है, सेवन कुमार जब चुनाव लड़ रहा था तब उसे चुनाव हारने का काम पिता व पुत्र कर रहे थे, गजेन्द्र सिंह पुत्र मोह में ना बहें यदि वो चुनाव की रणभेदी में अपने पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह शेरू को चुनाव लड़ाना चाहते है तो वह पहले शासकीय नौकरी आईटीआई से पहले स्तीफा दिलाएं, फिर उसके बाद चुनाव मैदान में उतारें, हार जित का फैसला सेक्टर 06 की जनता कर देगी |

महादेव एप और मेले के आयोजन में लिए हुए पैसे को यदि गजेन्द्र सिंह जी प्रमाणित कर देंगे तो मै राजनीती से सन्यास ले लूँगा, गजेन्द्र सिंह व बालुराम वर्मा से मैंने व सेवन कुमार या अन्य किसी समिति के साथियों ने कोई भी दबंगई या मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम नहीं दिया है, शुरू से विकास कार्यों में पुष्पेन्द्र सिंह का रोड़ा रहा है, चाहे डोमसेड निर्माण की बात हो फिर चाहे बैटमिन्टन कोर्ट की बात हो या फिर मंच निर्माण को लेकर विषय हो, सबपर अडंगा लगाने का काम ये कर रहे है, मुझे क़ानूनी लड़ाई पर पूरा भरोसा है, चूँकि मै पढ़ा लिखा तेज़ तर्रार युवानेता हूँ पिता पुत्र व टीके निहाल से ये लड़ाई मेरी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है, तरुण कुमार निहाल ने एक महिला बहन भानुसाहू के विरुद्ध भी सेक्टर 06 कोतवाली थाने के एफआईआर दर्ज कराई है, जो की गलत है, उनके पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह की शिकायत तकनिकी शिक्षा मंत्री से हम करेंगे और उनके पद के शुन्यता की बात रखेंगे, ताकि आने वाले समय में कोई भी चुनाव वे आसानी लड़ सकें |

You may have missed