April 29, 2025

पहलेजबलपुर के पास पटरी से उतरे यात्री ट्रेन के दो डिब्बे, रेलवे ने क्या कहा

62e17349-5174-4d3c-a8f3-c8d631bc128e.jpg

शनिवार की सुबह मध्य प्रदेश के जबलपुर के पास एक ट्रेन हादसा हो गया. हालांकि इस हादसे में अभी तक किसी भी यात्री के हताहत होने की कोई भी सूचना नहीं है.

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया, “इंदौर से चलकर जबलपुर को जाने वाली 22191 ओवरनाइट एक्सप्रेस जिस वक़्त जबलपुर स्टेशन के पास प्लेटफ़ॉर्म नंबर छह की ओर जा रही थी, उस वक़्त ये हादसा हुआ.”

हर्षित श्रीवास्तव के बयान के मुताबिक़, “ट्रेन डेड स्टॉप स्पीड पर थी, उसी वक़्त उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए. गाड़ी की गति बेहद धीमी होने की वजह से कोई भी जान-माल की हानि नहीं हुई. सभी यात्री सुरक्षित हैं और सभी को रवाना भी कर दिया गया है.”

उन्होंने बताया कि यह हदासा सुबह क़रीब पांच बजकर 50 मिनट पर हुआ था. स्टेशन से लगभग 150 मीटर पहले ही यह हादसा घटित हुआ.