November 24, 2024

दमोह बांदकपुर रोड पर भीषण सड़क हादसे में 8 की मौत दो घायल

दमोह मंगलवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हुआ दमोह में एक ही परिवार के लोग जब बांदकपुर दर्शन करने के लिए दमोह से जा रहे थे तो एक हाईवा ट्रक में उनके ऑटो को रौंद दिया जिसमें करीब एक दर्जन लोग लोगों में से 8 की मौत हो गई है वही घायलों को जबलपुर रेफर किया गया है
वियो_दमोह बांदकपुर रोड पर मंगलवार एक भीषण सड़क हादसा हुआ बताया जा रहा है कि दामोह के शोभा नगर इलाके में रहने वाले एक गुप्ता परिवार के करीब एक दर्जन लोग ऑटो से बांदकपुर दर्शन करने के लिए जा रहे थे ऑटो चालक भी गुप्ता बताया जा रहा है वही रास्ते में एक तेज रफ्तार हाईवा ट्रैक ने ऑटो को रौंद दिया ऑटो में सवार 12 में से 8 लोगों की मौत हो गई है बताया जा रहा है कि हाईवा ट्रैक चालक बेहद नशे में था।

 

वियो_हादसा बहुत ही भीषण था एक-एक कर 7 लोग की मौत हो चुकी थी वही तीन गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए दमोह से जबलपुर रेफर किया गया था जिसमें एक और महिला की और मौत हो चुकी है दो अन्य का इलाज जबलपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है घटना की गंभीरता को देखते हुए दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने दमोह से लेकर जबलपुर तक ग्रीन कॉरिडोर तैयार कराया था ताकि समय पर इलाज मिल सके और भी जबलपुर पहुंच सके उसके बाद सागर रेंज के आईजी और कमिश्नर भी दमोह पहुंचे जिन्होंने पहले जिला अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली और फिर घटनास्थल पहुंचकर जायज लिया।

बाइट/वीरेंद्र रावत(कमिश्नर सागर)

वियो/घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की है और मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपए की राहत राशि देने का ऐलान किया है।

दमोह संवाददाता राजेन्द्र तिवारी

You may have missed