April 4, 2025

सासद प्रतिनिधि को जन्म दिन की बधाई दी

IMG-20241020-WA0008

रिसाली। नगर पॉलिक निगम रिसाली के सासद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चन्द्राकर के जन्म दिन पर उनके निवास मैत्री नगर में उनके समर्थकों ने पुष्प गुच्छ व प्रतिक् चिन्ह भेटकर स्वागत किया।इस अवसर पर मैत्री नगर की पार्षद श्रीमतीं सुन्दा चन्द्राकर ,रिसाली भाजयुवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र निर्मलकर सहित अन्य महिलाये व कार्यकर्ता उपस्थित थे

You may have missed