May 1, 2025

भक्त और भगवान का मिलन केवल सनातन में है पंडित हिमांशु कृष्ण भारद्वाज कसडोल

IMG-20241021-WA0017

20 अक्टूबर नगर भवन मैदान में आयोजित श्री मद भागवत कथा में कथा वाचक पंडित हिमांशु कृष्ण भारद्वाज ने बावन भगवान को राजा बलि के द्वारा दिया गया दान को विस्तार से बताया इसी क्रम में राजा हरीश चंद्र की दान की महिमा को बताया ऐसे महान दानी हमारे सनातन धर्म हुऐ हैं । हम सभी सनातनी ऋषि मुनियों के संतान हैं हम सभी सनातनी को गर्व होना चाहिए कि हमारे पूर्वज महान तपस्वी राजा भागी रथ ने अखंड तपस्या कर तरण तारणि मा गंगा को पृथ्वी पर लेकर आया है साथ ही भगवान श्री राम की महिमाको मंडित किया । जिला पंचायत सभा पति नवीन मिश्रा द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा में पूर्व जनपद सदस्य मनीष मिश्रा भाजपा मंडल अध्यक्ष मेला राम साहू महा मंत्री राम चंद्र ध्रुव सुदीप मानिक पूरी दिलीप शुक्ला प्रतिष्ठित व्यवसाय घनश्याम साहू वरिष्ठ अधिवक्ता देवचन पटेल पार्षद गुनी राम साहू विनोद बंजारे सहित हजारों महिला पुरुष उपस्थित थे

You may have missed