November 24, 2024
Raipur. रायपुर। छत्‍तीसगढ़ सरकार ने आज 10 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। इसमें तीन जिलों कलेक्‍टर भी शामिल हैं। सामान्‍य प्रशासन विभाग से जारी आदेश के अनुसार रवि मित्‍तल को जनसंपर्क विभाग का नया आयुक्‍त बनाया गया है। जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वर्ष 2018 में बगीचा एसडीएम के पद पर वे यहां काम कर चुके हैं।
महासमुंद, रायगढ़ व रायपुर में जिला पंचायत सीईओ के रुप में मित्तल ने कार्य किया है। जशपुर जिले में कलेक्टर के रुप में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली है। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने बताया कि उन्होंने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली से एमबीबीएस करने के बाद कार्य के व्यापक दायरे को देखते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने के रास्ते काे चुना। जशपुर की खस्ताहाल सड़कों को कलेक्टर ने बड़ी चुनौती बताई थी।

सूजरपुर कलेक्‍टर रोहित व्‍यास का जशपुर तबादला कर दिया गया है, उन्‍हें सीएम के गृह जिले का कलेक्‍टर बनाया गया है। मोहला-मानपुर कलेक्‍टर एस जयवर्धन को सूरजपुर का नया कलेक्‍टर बनाया गया है। तुलिका प्रजापति को मोहला- मानपुर का कलेक्‍टर बनाया गया है। जिन अफसरों जन्‍मेजय महोबे को महिला बाल विकास विभाग का संचालक बनाया गया है। जगदीश सोनकर को बिना विभाग में मंत्रालय में पदस्‍थ किया गया है। विजय दयाराम को प्रबंध संचालक राष्‍ट्रीय ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य मिशन बनाया गया है। प्रतिष्‍ठा ममगाई को बस्‍तर जिला पंचायत का सीईओ बनाया गया है। कुमार विश्‍वरंजन को उप सचिव मंत्रालय पदस्‍थ किया गया है। जयंत नाहटा को सीईओ जिला पंचायत दंतेवाड़ा पदस्‍थ किया गया है।