November 7, 2024

दीया कुमारी ने राहुल गांधी के राजघरानों पर टिप्पणी की निंदा की, आरोपों को बताया निराधार

 

,। राजस्थान में जयपुर राजघराने की राजकुमारी और भाजपा सांसद दिया कुमारी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के लेख की निंदा की। उन्होंने पूर्व राजघरानों पर की गई टिप्पणी को निंदनीय बताते हुए राहुल गांधी पर पलटवार किया।

दिया कुमारी ने दौसा में मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल गांधी के लेख की निंदा की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की ओर से राजघरानों पर जो टिप्पणी की गई है उसमें कोई तथ्य नहीं है। राहुल गांधी ने कहा है कि राजपरिवारों ने अंग्रेजो से रिश्वत ली, ईस्ट इंडिया कंपनी को पनाह दी, जबकि ये सही नहीं है। बल्कि राजपरिवारों ने बहुत कुछ दिया है।

जब हमारे देश का एकीकरण हुआ, उस समय सबसे पहले राजपरिवारों ने आगे बढ़कर सरकार को अपनी संपत्तियां दीं। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी जातियों को, धर्म को, हर प्रकार से समाज को बांटना चाहते हैं। वह वही नीति अपनाना चाहते हैं जो ब्रिटिश शासन के दौरान समाज को बांटने के लिए अपनाई गई थी।

उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी द्वारा ऐतिहासिक तथ्यों की आधी-अधूरी व्याख्या के आधार पर लगाए गए निराधार आरोप पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं। राहुल गांधी को हमारे भारत के गौरवमयी इतिहास और राजघरानों के त्याग एवं बलिदान और देश के एकीकरण में राजघरानों की भूमिका की वास्तविक जानकारी हासिल करने की जरूरत है!

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक अखबार में भारतीय इतिहास को लेकर एक लेख लिखा था। कांग्रेस नेता ने लिखा था, “ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत के राजा- महाराजाओं को डराकर-धमकाकर और उन्हें रिश्वत देकर भारत पर राज किया था।” राहुल गांधी के इस लेख पर ही जयपुर राजपरिवार की राजकुमारी ने प्रतिक्रिया दी।

You may have missed