देवांगन जन कल्याण समिति का दीपावली मिलन एवं रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 9 नवंबर को परमेश्वरी भवन प्रगति नगर रिसाली में
•
• सामाजिक समरसता बनाए रखने हेतु विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित कर उनका सम्मान किया जाएगा
भिलाई। देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर के तत्वावधान में प्रगति नगर रिसाली स्थित परमेश्वरी मंदिर में 9 नवंबर, शनिवार को संध्या 6 बजे से “दीपावली मिलन समारोह” का रंगारंग आयोजन किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने बताया कि इस अवसर पर देवांगन समाज के लोगों द्वारा अपने घरों से लाए दियों से पूरा मंदिर परिसर को सजाया जाएगा। संध्या समय मां परमेश्वरी की विशेष आरती होगी। आरती के पश्चात् श्रद्धालुओं द्वारा हल्के पटाखे, अनार, चकरी और फुलझड़ियां जलाकर खुशियां मनाई जाएगी और उपस्थित लोग एक दूसरे को दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं देंगे। इस अवसर पर देवांगन समाज के 75 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो सम्मान किया जाएगा। इसके पश्चात समिति के सांस्कृतिक विभाग के गायक गायिकाओं द्वारा दीपावली, दीप, रोशनी आदि पर केन्द्रित “दीपमाला संगीत संध्या” का रंगारंग आयोजन होगा। कलाकारों द्वारा इसकी तैयारियां की जा रही हैं।
समारोह में दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर, महापौर शशि सिन्हा सहित जनप्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। विभिन्न जाति समाजों के बीच सद्भाव एवं सामाजिक समरसता बनाए रखने हेतु छत्तीसगढ़ सर्व समाज संगठन एवं स्थानीय सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है।
———
प्रति,
माननीय स्थानीय संपादक / ब्यूरो चीफ जी
मान्यवर,
इस अवसर पर आप सादर आमंत्रित हैं।
कृपया पधारकर अनुगृहीत करें।
प्रकाश नार्थ अनुरोध के साथ सादर
आपका ही,
घनश्याम कुमार देवांगन
अध्यक्ष
देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई नगर
मो. 9407983175