दुश्मनों की खैर नहीं! मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला, CISF में पहली महिला बटालियन बनाने को मंजूरी
नई दिल्ली: महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. देश के इतिहास में पहली बार केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में एक महिला बटालियन की स्थापना को मंजूरी दे दी घई है. इस बटालियन में सिर्फ महिलाओं की ही भर्ती की जाएगी. गृह मंत्री अमित शाह ने खुद सोशल मीडिया पर सरकार के इस फैसले की जानकारी दी है. अपने पोस्ट में अमित शाह ने कहा,’राष्ट्र निर्माण के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के मोदी सरकार के विजन को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम उठाते हुए सीआईएसएफ की पहली पूर्ण महिला बटालियन की स्थापना को मंजूरी दे दी है.’