April 29, 2025

सनकी दामाद ने खेली खून की होली.. पत्नी और सास को दी दर्दनाक मौत

IMG-20241119-WA0003

जशपुर: जिले के कोतबा इलाके में दोहरे हत्याकांड से सनसनी मच गई है। बताया जा रहा है कि यहाँ एक शख्स ने अपनी पत्नी और सास की बेरहमी से हत्या कर दी है। दो-दो क़त्ल की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को जब्त आकर लिया है।

 

बताया जा रहा हैं कि इस पूरे दोहरे हत्याकांड को पारिवारिक रंजिश और विवाद के चलते अंजाम दिया गया है। घटना कोतबा थाना क्षेत्र के खजरीढ़ाप गांव की है। सनकी दामाद ने विवाद के बाद पत्नी और सास की डंडो से अंधाधुन पिटाई की। इस हमले में माँ और बेटी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद कातिल मौके से फरार हो गया है। फ़िलहाल उसकी तलाश में पुलिस की टीम को रवाना कर दिया गया है।

You may have missed