मैंने अपने राजनैतिक जीवन मे काम के बदले चवन्नी का भी कमीशन नहीं लिया:प्रज्ञा निर्वाणी
बालसमुंद में सी सी रोड निर्माण का प्रज्ञा निर्वाणी ने किया भूमिपूजन
मैं बेमेतरा की राजनीति में 15 साल से हूं, बेमेतरा जनपद पंचायत के अध्यक्ष के तौर पर आप लोगो की सेवा के दौरान
या जब अभी 5 वर्ष से आपके जिला पंचायत प्रतिनिधि के तौर पर आप सबकी सेवा का सुभाग्य मुझे लोकतंत्र के मालिक देव तुल्य जनता जनार्दन ने दिया है,
बड़ी विनम्रता से आप लोगो को कहते हुए मुझे खुशी हो रही है कि कभी भी किसी काम के एवज में जिला पंचायत क्षेत्र के किसी सरपंच या सचिव से चवन्नी भी कमीशन के तौर पर लिया हो तो,और मैं यही उम्मीद अपने सरपंचों और सचिवों से करती हूं
देव तुल्य जनता ने हमे चुनकर जो सेवा का अवसर दिया है उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाएं,उम्मीद करती हूँ जनप्रतिनिधियों के प्रति बन चुकी आम धारणाओं को तोड़ जनसेवकों की प्रतिस्ठा को पुनर्स्थापित करना है,
उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो यह कहना था बालसमुंद में सी सी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन करने पहुँची मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी का,
भूमिपूजन कार्यक्रम का सन्चालन तुलसी साहू ने किया,कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सौरभ निर्वाणी ने की,विशिष्ट अतिथि सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष रामावतार साहू,पूर्व सरपंच रामकृष्ण साहू,जनपद सदस्य संतोषी साहू थी,सरपंच गायत्री साहू,उप सरपंच हीरा लाल साहू,पंचायत सचिव नरेंद वर्मा ,पंच पार्वती साहू,सन्तोष साहू,कमलनारायण साहू,रूखमणी साहू,रुखमेश कुर्रेय,रामाराम साहू,रेखा साहू,राजू यादव,पुन्नी बाई साहू,गोदावरी बंजारे, मीना डेहरे,पद्मिनी कुर्रे,संजना धृतलहरे,गायत्री पाठक,राम बगस साहू, ने अतिथियों का अभिनंदन किया…सरपंच गायत्री तुलसी साहू ने विश्वास दिलाया कि निर्माण गुणवत्ता में कोई समझौता नही होगा,जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी के 15 वे वित्त के अनुसंसा के निर्माण पर ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य का आभार व्यक्त किया….
प्रज्ञा निर्वाणी
सदस्य
जिला पंचायत बेमेतरा