2024 में आयोजित कई मैराथन में भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारी ने लहराया जीत का परचम
भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट- 2 में इंजिनियर एसोशिएट के पद पर कार्यरत श्री बी आर नेताम (53 वर्ष) ने 10 नवम्बर 2024 को रायपुर में आयोजित “द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन” में 10 किमी मैराथन 45 मिनट में पूरा कर द्वितीय स्थान हासिल किया। जिसके लिए उन्हें मेडल और 5000 रूपये की राशि पुरस्कार स्वरुप प्राप्त हुआ। “द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन” में छत्तीसगढ़, उडीसा, महारष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों के एथलीटों ने भाग लिया था।
श्री बी आर नेताम ने 6 अक्टूबर 2024 को “गंगरेल मानसून ट्रेल रन” में 10 किमी का मैराथन, 43 मिनट में पूरा कर प्रथम स्थान हासिल किया। जिसके लिए उन्होंने पुरस्कार के रूप में मेडल और 6000 रूपये की राशि अर्जित की। उन्होंने 16-20 अक्टूबर को रायपुर में आयोजित 27 वें “आल इंडिया फोरेस्ट स्पोर्ट्स मिट-2024” में निर्णायक की भूमिका निभाई।
श्री नेताम ने 14 जुलाई 2024 को “राजहरा मैराथन 2024” ओपन स्टेट लेवल के लिए 35 प्लस आयु वर्ग में भाग लिया। जिसमे उन्होंने 5 किमी, 21 मिनट में पूरा कर टॉप 10 में 10 वां स्थान प्राप्त किया, जिसके लिए उन्होंने मेडल और 2500 रुपये की राशि पुरस्कार के रूप में अर्जित की। उन्होंने 7-8 फरवरी को रायपुर में आयोजित “एस के रायपुर मैराथन” में 11 किमी मैराथन 48 मिनट में पूरा कर चौथा स्थान हासिल किया। साथ ही 7-8 फरवरी को अन्य श्रेणी में आयोजित “एस के मैराथन” में ही 3 किमी दौड के लिए सातवाँ स्थान प्राप्त किया। श्री नेताम ने मार्च 2024 को नारायणपुर में आयोजित “सेल खेल मेला-2024” में निर्णायक के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।
श्री बी आर नेताम भिलाई इस्पात संयंत्र में 13 दिसम्बर को इंटर डिपार्टमेंट मैराथन में भी भाग लेने हेतु पूरे जोश के साथ पूरी तैयारी में लगे हुए हैं। जो सेक्टर 4 स्थित सेल एकेडमिक ग्राउंड में आयोजित होने वाला है। इसके अतिरिक्त “आल इंडिया एथलेटिक चैम्पियनशिप-2025” में भाग लेंगें। बिलासपुर जिले में “मास्टर एथलेटिक चैम्पियनशिप-2024” का स्टेट लेवल मैराथन में भी भाग लेंगे, जो दिसम्बर 2024 के दूसरे सप्ताह में होना सम्भावित है। जिसमें प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को नेशनल लेवल के लिए हरियाणा जाना होगा।
इसके अतिरिक्त वे रायपुर रन मैराथन में एसएमएस-2 विभाग के श्री गंगेश्वर देवांगन ने, 50 प्लस आयु वर्ग में 10 किमी मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जीत की इस श्रृंखला में हमारे भिलाईवासी भी पीछे नहीं हैं। भिलाई की सुश्री रुखमानी साहू ने 21 किमी मैराथन में प्रथम स्थान हासिल किया, वहीँ श्री हिमांशु ने 10 किमी की सभी श्रेणियों के मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 10 किमी मैराथन में सुश्री प्रियंका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
———-