April 4, 2025

मीतानिन दिवस के अवसर पर पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड नंबर 35 में मितानिन दीदीओ का तिलक वा श्रीफल , वस्त्र देकर एम आई सी सदस्य आकाश तिवारी को सम्मान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ

IMG-20241125-WA0136

हर कार्यक्रम के क्रियान्वयन में मितानिन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। स्वास्थ्य सेवा में मितानिनों की भूमिका गर्भवती, बच्चे, जन्म-मृत्यु और हर बीमारी की मितानिन सबसे पहले महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालती है ,
सभी मितानिन बहनो जो पूरी निष्ठा के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करते हैं और क्षेत्र के लोगों के साथ उनके हर सुख दुख में आगे बढ़कर उनकी मदद करने वाले सेवा के प्रतिमूर्ति आप सभी हमारे मितानिन बहनों को मितानिन दिवस की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं…सभी मितानिनों के प्रति मेरा हृदय से प्रणाम है ।। सम्मानित सावित्री साहू मीरा साहू लता गौतम राजेश्वरी सोरठे कृष्ण राव सोफिया जी सलित बरमे प्रमुख रूप से उपस्थित थे

You may have missed