November 28, 2024

लोरमी पुलिस ने यातायात के उल्लंघन पर की कार्रवाई

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 101 वाहन चालक पर की गई कार्यवाही।

101प्रकरण में 30,300/- रूपये समन शुल्क

लोरमी पुलिस आम नागरिको से अपील करता है कि यातायात नियमों का पालन करें

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय भोजराम पटेल जी (भा.पु.से.) मुंगेली के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, एसडीओपी लोरमी श्रीमती माधुरी धीरही के मार्गदर्शन में लोरमी पुलिस द्वारा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है..इसी कड़ी में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दिनांक 28.11.2024 को लोरमी में 101 प्रकरण में 101व्यक्ति, के विरूद्ध चालानी कार्रवाई किया गया…यातायात के नियमो का उल्लघंन करने वाले वाहन चालक के विरूद्ध 101 प्रकरण में कुल 30,300/- रूपये समन शुल्क लिया गया।

*• लोरमी पुलिस की अपील।*
लोरमी थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव ने आम नागरिको से अपील करते हुए कहा है कि सड़क हादसों से बचने के लिए सभी यातायात नियमों का पालन करे, पिकअप, मालवाहक वाहन में सवारी न बैठाये, संयमित गति से वाहन चलाये एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावें। शराब सेवन कर वाहन न चलाये, मोटर सायकल में मोडिफाइड साइलेंसर न लगाये, अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न देवे, बिना नंबर के वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोंग न करें। मुंगेली जिले की पुलिस आपकी सहायता के लिये है, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस का सहयोग करें…नियमों का पालन नहीं करने वालों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही आगे भी की जाएगी..।