महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री नाम को लेकर सस्पेंस खत्म, जल्द होगी घोषणा

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, भाजपा नेता देवेंद्र फड़णवीस, राकांपा प्रमुख अजीत पवार और अन्य महायुति नेताओं ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। महायुति नेताओं और शाह-नड्डा के बीच मुख्यमंत्री के नाम तय कर लिए गए है वही अब मंत्रालय के विभाग के बटवारें की बैठक जारी है। कुछ देर में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने की संभावना है।