बदहाल यातायात व्यवस्था एवं लोक निर्माण विभाग की सुस्त कार्यशैली के कारण हो रहे है सड़क हादसे: जितेन्द्र वर्मा दुर्ग।
बदहाल यातायात व्यवस्था एवं लोक निर्माण विभाग की सुस्त कार्यशैली के कारण हो रहे है सड़क हादसे: जितेन्द्र वर्मा दुर्ग। दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने सड़क हादसों में हो रही मौतों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसके लिए लोक निर्माण विभाग एवं बदहाल यातायात व्यवस्था पूरी तरह जिम्मेदार है। इसके साथ ही उन्होंने लोक निर्माण विभाग एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग एवं गृहमंत्री दुर्ग जिले से ही ताल्लुक रखते हैं, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र उनका निर्वाचन क्षेत्र है। एक दिन पहले ग्राम कोड़िया में बस की की चपेट में आने से ग्राम मेडेसरा निवासी 40 वर्षीय पोखराज वर्मा, 30 वर्षीय देवा यादव एवं 45 वर्षीय बल्लू कुमार यादव की मौत का हवाला देते हुए जितेंद्र वर्मा ने कहा कि दुर्ग जिले की यातायात व्यवस्था एवं लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली पूरी तरह लचर है। इसके पहले धमधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरी निवासी तीन स्कूली छात्रों 17 वर्षीय कोमल साहू, दीपक साहू एवं चन्द्रशेखर साहू की भी मौत हो चुकी है लेकिन यातायात व्यवस्था एवं लोक निर्माण विभाग कुम्भकर्णी निद्रा में सोया हुआ है अगर इस सड़क हादसे पर तत्काल एक्शन लिया जाता तो कोड़िया में हुई दुर्घटना को रोका जा सकता था। लोक निर्माण विभाग का उत्तरदायित्व है कि जहां गम्भीर हादसा होने की सम्भावना है वहां की सड़क पर ब्रेकर बनाए लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसका परिणाम है कि बड़े वाहनचालक लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हैं, जिसके चलते गम्भीर दुर्घटनाओं का सिलसिला चल पड़ा है. श्री वर्मा ने कहा कि दुर्ग जिले ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ राज्य की सड़कों की हालत जर्जर है यह भी एक मुख्य कारण है. सड़कों के निर्माण कार्य में जमकर कोताही बरती जा रही है. अपने चहेते ठेकेदारों को उपकृत करने की मंशा के चलते लोक निर्माण विभाग में जमकर बंदरबांट हो रही है। गुणवत्ताविहीन सड़कें बनाई जा रही है। उन्होंने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की कार्यशैली की आलोचना करते हुए कहा कि ताम्रध्वज साहू ने अपने चहेतों को उपकृत करने की मंशा के चलते अपनी जिम्मेदारियों से पूरी तरह किनारा कर लिया है। अगर लोक निर्माण विभाग एवं यातायात व्यवस्था पर एक सप्ताह के अंदर सुधार नहीं हुआ तो भारतीय जनता पार्टी धरना प्रदर्शन एवं उग्र आंदोलन करेगी।