अनुपम रिसाली व राकेश पुरैना मण्डल के अध्यक्ष बने
*रिसाली। दूर्ग ग्रामीण विधानसभा के नगर पॉलिक निगम रिसाली के 40 वार्ड में भाजपा संगठन के द्वारा एक की जगह दो मण्डल बनाया गया है।जिसमें रिसाली भाजपा मण्डल अध्यक्ष के रूप में प्रगतिं नगर रिसाली के भाजपा नेता अनुपम साहू व
नवगठित मरोदा पुरैना मंडल के प्रथम अध्यक्ष के रूप में मरोदा टेंक वार्ड क्रमाक 13 के युवा नेता राकेश जंघेल को मण्डल अध्यक्ष बनाया गया है।इनकी नियुक्ति पर दूर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चन्द्राकर, सासद प्रतिनिधि पप्पु चन्द्राकर, युवा समाजसेवी सोनुराम सिह सहित अन्य भाजपा नेताओ व कार्यकर्ताओ ने दोनों की नियुक्ति पर हर्ष ब्यक्त किया है*