December 27, 2024

देश भर के हल्बा आदिवासी समाज को एक मंच पर लाने छत्तीसगढ़ के हल्बा समाज ने शक्ति दिवस के एक दिन पहले भिलाई में भव्य शोभायात्रा निकाली

एंकर
देश भर के हल्बा आदिवासी समाज को एक मंच पर लाने छत्तीसगढ़ के हल्बा समाज ने शक्ति दिवस के एक दिन पहले भिलाई में भव्य शोभायात्रा निकाली। इस शोभायात्रा में जहां हल्बा समाज की संस्कृति की झलक नजर आई। वही मां दंतेश्वरी की झांकी के साथ माता की डोली समाज के ध्वज साथ पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर समाज के लोग झुमते नजर आए। समाज के लोगों ने बताया कि 1998 में 26 दिसंबर के दिन समाज को संगठित करने की शुरुआत की गई थी और इस दिन को शक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है। कल शक्ति भवन रिसाली में विशेष आयोजन भी होंगे। इधर इस शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत भी किया गया और परंपरा अनुसार माता की डोली की पूजा अर्चना भी की गई। समाज के लोगों ने बताया कि शक्ति दिवस के रूप में वे समाज को संगठित करने की कोशिश करते हैं ताकि देश के अलग-अलग प्रदेशों में रहने वाले हल्बा आदिवासी समाज के लोग एक मंच पर आ सकें।