January 9, 2025

शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय उतई में आयोजित वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

 

  • *

 

*इस भौतिकतावादी युग में अपना धर्म, संस्कृति और परंपरा को भूलना नहीं है* …

 

*जीवन में शिक्षा का सबसे बड़ा स्थान है शिक्षा के माध्यम से ही आप हर चीज हासिल कर सकते हो*..
विधायक ललित चंद्राकर

*हेमचंद यूनिवर्सिटी के प्रवीण्य सूची में उतई कॉलेज के 11 विद्यार्थियों ने अपना स्थान बनाया जिसमें प्रथम स्थान भी संस्था से पुष्पांजलि ने प्राप्त किया*

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शासकीय दानवीर तुलाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय उतई में बुधवार को हर्षो उल्लास के साथ वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर अध्यक्षता प्राचार्य डॉ राजेश कुमार पाण्डे विशेष अतिथि के रूप में,उतई मंडल अध्यक्ष शीतला ठाकुर, महामंत्री सोनू राजपूत जन भागीदारी समिति अध्यक्ष सरस्वती नरेन्द्र साहू, सम्मिलित हुआ
इस दौरान संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉक्टर राजेश पांडे ने मुख्य अतिथि का पुष्प कुछ देकर स्वागत किया
कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान दायिनी मां सरस्वती के मूर्ति पर विधिवत पूजा अर्चना के साथ राजगीत के साथ किया गया महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा के अनुकूल रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम की अनुपम प्रस्तुति देकर अतिथियों वी दर्शको का मन मोह लिया।

*यूनिवर्सिटी में प्रवीण सूची में संस्था से नाम रोशन करने वाले, एम. ए. इतिहास, प्रथम स्थान कु. गोमती, तृतीय, स्थान भूमिका, चतुर्थ स्थान राजेश्वरी, दसवें स्थान केदार हासिल किया इसी तरह एमएससी वनस्पति शास्त्र में प्रथम स्थान पुष्पांजलि द्वितीय स्थान विभा साहू, पंचम हेलन, ग्यारहवां स्थान मुक्ता एम ए सोशियोलॉजी तृतीय स्थान पर रश्मि आठवां स्थान वर्षा नवमा स्थान नंदनी सिंग,ने स्थान कर परचम लहराया है साथ ही खेल खुद में भी नेशनल लेवल, व राज्य लेवल पर प्रतिनिधित्व किया है*

स्वागत भाषण जन भागीदारी अध्यक्ष सरस्वती नरेंद्र साहू ने दिया और सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की

*महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन संस्था प्रमुख व क्षेत्रीय अपर संचालक डॉ राजेश पांडे ने दिया और संस्था की उपलब्धियां के बारे में अवगत कराया यह महाविद्यालय हेमचंद यूनिवर्सिटी का साइंस कॉलेज के बाद सबसे बड़ा महाविद्यालय यहां शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ गैर शैक्षणिक गतिविधियों खेल खुद और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रोत्साहित किया जाता है हमारी संस्था के होनहार छात्र-छात्राओं ने हेमचंद यूनिवर्सिटी के प्रवीण सूची में 11 बच्चों ने परचम लहरा कर संस्था का व क्षेत्र का नाम रोशन किया। यहां पीजी और यूजी की सभी कक्षाएं संचालित हैं।*

*इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक* ललित चंद्राकर ने सभी को नूतन नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा वार्षिक उत्सव आज के दिन का छात्र-छात्राओं गुरुजनों सभी को इंतजार रहता है यह हमारे कॉलेज जीवन का महत्वपूर्ण दिन होता है इस दिन हम अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा व कला को प्रस्तुत करते हैं, उतई कॉलेज, बहुत बड़ा कॉलेज है यहां सभी संकाय के कोर्स संचालित है हमें खुशी होती है जब हमारे क्षेत्र के बच्चे आगे बढ़ते हैं मुझे यह जानकर खुशी है कि इस महाविद्यालय के बच्चे यूनिवर्सिटी में टॉप किया है साथ ही पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद में भी अपने संस्था का नाम रोशन किया है। श्री चंद्राकर ने अपने स्कूल कॉलेज के दोनों को याद करते हुए बताया मंच में बैठने से अच्छा सामने बैठ कर देखने में मजा आता है स्कूली जीवन के बाद कॉलेज जीवन, जीवन जीने की कला सिखाती है स्टूडेंट लाइफ सबसे अच्छा लाइफ होता है हम जो बनना चाहते हैं जो करना चाहते हैं उसको करने के लिए पर्याप्त समय होता है मेहनत और लगन से बच्चे हर मुकाम को हासिल कर सकते हैं आज देश में जितने भी महापुरुष हुए जितने भी नेता हुए उन्होंने अपने जीवन में लक्ष्य को बनाकर चला और सफलता हासिल की, मंजिल उन्हीं को मिलता है जिनके सपनों में जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है, इसीलिए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी को लग जाना है।
जीवन में शिक्षा का सबसे बड़ा स्थान है शिक्षा के माध्यम से ही आप हर चीज हासिल कर सकते हो सीखने की इच्छा जीवन में अंतिम समय तक रहती है कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता ।
आगे श्री विधायक ने कहा आज के इस भौतिकतावादी युग में हमें अपनी संस्कृति अपनी सभ्यता अपनी परंपरा अपना धर्म को भी जानने की आवश्यकता है और उसका अनुसरण करते हुए जीवन में आगे बढ़ाना है क्योंकि धर्म और अध्यात्म हमें जीवन जीने की कला सिखाती है इस भौतिकतावादी युग में उसे भूलना नहीं है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नई शिक्षा नीति 2020 लागू किया गया है जिसके तहत सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है आप जिस फील्ड में कैरियर बनाना चाहते हैं उसके हिसाब से व्यावसायिक पाठ्यक्रम लागू किया गया है जिसके तहत आप रोजगार मुखी पाठ्यक्रम चयनित कर अपना कैरियर चुन सकते हो। भारत को 2047 तक विकसित भारत संकल्पित भारत बनाना है इसके लिए आप सभी की सहभागिता जरूरी है और आप सब के सहयोग और आशीर्वाद से पुनः देश को विश्व गुरु और सोने की चिड़िया बनाना है

*इस अवसर पर प्रमुख रूप* से डॉ नीरजा रानी पाठक, उतई कॉलेज प्राचार्य अरुण कुमार मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रूपेश पारख, नरेन्द्र साहू,सतीश चंद्राकर, चेतन सिन्हा, धनश्याम चंद्राकर, खूबी राम साहू, हरीश यादव, रूपनारायण, भीषमदेवांगन,राशि वर्मा, बृजमोहन साहू, भारत भूषण, प्रभा साहू, विमला कामड़े शीतल रात्रे, संगीत रजक, रंजना चंद्राकर विजय लक्ष्मी साहू सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं और नगरवासी उपस्थित रहे।

You may have missed